रिपोर्टर प्रिया दुबे
जिसमे विशेष किशोर पुलिस इकाई, पुलिस विभाग, जनसाहस एनजीओ के संयुक्त दल शामिल थे। अभियान में संस्थान गुरु कृपा छोले भटूरे कॉर्नर में बाल श्रमिक कार्यरत पाए जाने पर बाल एवं किशोर श्रम अधिनियम 1996 एवं न्यूनतम वेतन अधिनियम 1948 के अंतर्गत निरीक्षण किया गया, जिसमें एक बाल श्रमिक जिसकी उम्र 14 वर्ष एवं एक और किशोर श्रमिक जिसकी उम्र 17 वर्ष हाथी ताल खेर माई मंदिर के पास जबलपुर संस्थान में कार्यरत पाए गए । जिस पर टीम ने बाल एवं किशोर श्रम अधिनियम 1986 की धारा 3 ,3 क एवं 12
न्यूनतम वेतन अधिनियम 1948 की धारा 18 अंतर्गत प्रकरण बनाया गया। बच्चों को बाल कल्याण समिति के निर्देशानुसार माता-पिता के सुपूर्द किया गया एवं समझाईश दी गई।