कटनी (25 मई) – जिले के कुछ ग्रामीण इलाकों में पेयजल आपूर्ति संबंधी शिकायतें सामने आने पर कलेक्टर श्री अवि प्रसाद द्वारा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के माध्यम से उक्त शिकायतों की जांच कराकर पेयजल आपूर्ति बहाल कराई गई। जिससे ग्रामीणों को राहत मिली है।
नल जल योजना से ग्राम सिलौड़ी, बम्हनी एवं गोपालपुर वासियों को मिल रहा पानी
उपखंड स्लीमनाबाद अंतर्गत ग्राम सिलौड़ी में ग्राम पंचायत द्वारा संधारित की जाने वाली नल जल योजना के बंद होने से पेयजल संकट गहराने संबंधी शिकायत को संज्ञान में लेकर कलेक्टर श्री अवि प्रसाद द्वारा इसकी तत्काल जांच कर निराकरण करने के निर्देश कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को दिए थे। कलेक्टर श्री प्रसाद के निर्देश पर शिकायत की जांच एवं मौका निरीक्षण में पाया गया कि गांव में संचालित नल जल योजना का मोटर पंप खराब होने की वजह से सप्लाई बाधित होना पाया गया
ग्राम वासियों की पेयजल समस्या को दृष्टिगत रखते हुए नलकूप में नवीन मोटरपंप स्थापित किया जाकर उक्त योजना से पुनः पेयजल आपूर्ति बहाल करा दी गई है।
इसी तरह विकासखंड ढीमरखेड़ा के ग्राम बम्हनी एवं गोपालपुर मे भी ग्राम पंचायत के माध्यम से संधारित की जाने वाली ग्राम पंचायत के माध्यम से संधारित की जाने वाली नल जल योजना बंद होने की प्राप्त शिकायत पर कलेक्टर श्री प्रसाद के निर्देश पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा शिकायत की जांच के दौरान ग्राम पंचायत सरपंच द्वारा नल जल योजना चालू होने तथा सुचारू आपूर्ति होने की पुष्टि की गई है।
ग्राम झिर्री एवं बिछिया में बंद पड़े हैंडपंपों का हुआ सुधार
ग्राम झिर्री के नदिया टोला मोहल्ले तथा ग्राम बिछिया में बंद पड़े हैंडपंपों के संबंध में शिकायत को संज्ञान में लेते हुए कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा सुधार कराए जाने के निर्देश कार्यपालन यंत्री पीएचई को दिए गए थे। निर्देश के पालन में उक्त दोनों हैंडपंपों में सुधार कराकर पेयजल आपूर्ति बहाल की गई है।