देखिऐ VIDEO कलेक्टर सतना मध्यप्रदेश स्टेट सिविल सप्लाइज कॉर्पोरेशन ने नागरिक आपूर्ति निगम के सतना जिला प्रबंधक अमित गौड़ को सस्पेंड कर दिया है। आरोप है कि गौड़ की लापरवाही से सतना जिले में 93 लाख रुपए का गेहूं घोटाला हुआ है। प्रारंभिक जांच के बाद यह एक्शन लिया गया है।
निलंबन आदेश में कहा गया है कि सतना जिले में गेहूं उपार्जन के दौरान खरीदी केंद्र कारीगोही से 8 मई को 8 ट्रक गेहूं रवाना किया गया था। इन ट्रकों में 2360 क्विंटल गेहूं था। 13 मई को 5 ट्रक गेहूं रवाना किया था, इनमें 1500 क्विंटल गेहूं था।
ये 13 ट्रक गोदामों पर नहीं पहुंचे लेकिन सर्वेयर ने गोदाम में गेहूं की आवक दिखा दी। स्वीकृति पत्र जारी कर संबंधित किसानों को पेमेंट कर दिया गया। इस सर्वेयर का रजिस्ट्रेशन सीएमएमएस पोर्टल पर जिला प्रबंधक गौड़ के द्वारा लॉगिन से किया गया था।
नागरिक आपूर्ति निगम के जिला प्रबंधक अमित गौड़ निलंबि
सतना में हुए गेंहू घोटाले मे सरकार की बड़ी कार्रवाई
नागरिक आपूर्ति निगम के जिला प्रबंधक अमित गौड़ निलंबित
93 लाख का 13 ट्रक गेंहू हुआ था गायब