अतिरिक्त संचालक, उच्च शिक्षा, क्षेत्रीय कार्यालय जबलपुर के निर्देशानुसार शासकीय तिलक अग्रणी महाविद्यालय कटनी द्वारा गठित तीन सदस्यीय समिति ने दिनांक 20 मई को शासकीय कन्या महाविद्यालय, कटनी का निरीक्षण किया। इस समिति ने महाविद्यालय में उपस्थित होकर राज्य मद, रूसा मद, विश्व बैंक परियोजना, जनभागीदारी मद, पुस्तकालय विकास मद, प्रयोगशाला विकास मद इत्यादि तथा महाविद्यालयों के कार्यालयीन एवं विद्यार्थियों के अध्ययन अध्यापन व्यवस्था, ई-लाईब्रेरी/लाईब्रेरी आदि का गंभीरतापूर्वक निरीक्षण किया।
शासकीय कन्या महाविद्यालय, कटनी के निरीक्षण के लिए गठित समिति में श्री शंकर कुमार मेहता, सहायक प्राध्यापक, शासकीय तिलक महाविद्यालय, कटनी, श्री राजेश साहू, सहायक प्राध्यापक, शासकीय तिलक महाविद्यालय, कटनी, और श्री अनिल शाक्य, ग्रंथपाल, शासकीय महाविद्यालय, सलीमनाबाद शामिल थे।
निरीक्षण के दौरान, समिति ने महाविद्यालय के विभिन्न पहलुओं का जायजा लिया। उन्होंने राज्य मद (State Grant), रूसा मद (RUSA Grant), विश्व बैंक परियोजना (World Bank Project), जनभागीदारी मद (Public Participation Grant), पुस्तकालय विकास मद (Library Development Grant), और प्रयोगशाला विकास मद (Laboratory Development Grant) की स्थिति का मूल्यांकन किया। साथ ही, उन्होंने महाविद्यालय के कार्यालयीन तंत्र, विद्यार्थियों के अध्ययन और अध्यापन व्यवस्था, ई-लाइब्रेरी/लाइब्रेरी सुविधाओं का भी गहन निरीक्षण किया।
महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. चित्रा प्रभात के नेतृत्व में, महाविद्यालय के शैक्षणिक और गैर-शैक्षणिक स्टाफ ने निरीक्षण समिति को आवश्यक सहयोग प्रदान किया। समिति ने महाविद्यालय के विभिन्न पहलुओं का गंभीरतापूर्वक निरीक्षण किया और अपनी रिपोर्ट तैयार की। इस निरीक्षण से महाविद्यालय की वर्तमान स्थिति का आकलन करने और भविष्य में सुधार के लिए सुझाव देने में मदद मिलेगी।