रिपोर्टर : हेमन्त सिंह
कटनी : ओ बी सी महासभा द्वारा किया गया कुठला थाना का किया घेराव, पुलिस आरक्षकों के विरुद्ध कार्यवाही कर आंदोलनकारियों को न्याय दिलाने के लिए कुठला थाना का घिराव करते हुए सोपा ज्ञापन, कटनी जनपद के ग्राम पंचायत कन्हवारा में मेला मैदान और सरकारी अस्पताल की भूमि पर अवैध कब्जे के विरोध में विगत 15 मई को ग्रामीणों द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया था जहा कुठला पुलिस के तैनात दो जवानों द्वारा प्रदर्शन कारियो से गाली गुफ्तार, मारपीट, तथा कपड़े फाड़ने जैसी गंदी हरकतें की गई।
इतना ही नहीं उक्त विरोध प्रदर्शन को कवरेज कर रहे पत्रकार के साथ भी आरक्षकों द्वारा मोबाइल छिनने का प्रयास किया और उनका हाथ भी मोड़ दिया था। उक्त घटना क्रम से पुलिस कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लग रहे हैं। दोनो पदस्थ आरक्षक सत्येंद्र सिंह, और बालकिशन तिवारी को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त किया जाना चाहिए। ताकि भविष्य में पुलिस अपने अधिकारों का दुरुपयोग न कर सके, साथ ही उक्त दोनों आरक्षकों ने माननीय अनुविभागीय अधिकारी का भी हनन किया है,
कुठला थाना प्रभारी अभिषेक चौबे द्वारा 15 मई 24 की घटना को देखते हुए उस पर निष्पक्छ जाँच की जायेगी का आश्वाशन दिया।