डॉ. विनोद कुमार बी.एम.ओ*से लगी जानकारी अनुसार आज दिनांक को मुलिया बाई भूमिया उम्र तकरीबन 29 वर्ष के शरीर में हीमोग्लोबिन की मात्रा कम थी जिससे उसकी जान को बचाना मुश्किल हो रहा था तभी ड्रा विनोद के अथक प्रयासों से 4.5 gm बी पाजटिव रक्त एक यूनिट ब्लड बी दिलाया गया और मरीज की जान बचाई गई उक्त मरीज के परिजन ने ड्रा विनोद कुमार वा उनके कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया है
सुरेश सेन की खास रिपोर्ट