विदिशा जिला ब्यूरो मुकेश चतुर्वेदी
गंजबासौदा। नगर पालिका परिषद द्वारा क्लब पार्क में बने सालों पुराने जर्जर को दो जेसीबी मशीन की मदद से निस्तेनाबूत कर दिया गया। अगर इस खस्ताहाल भवन को समय पर ना गिराया जाता तो कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना घट सकती थी। इस मौके पर सीएमओ जयंत वर्मा, इंजीनियर सौरभ श्रीवास्तव के अलावा पुलिस कर्मी और बड़ी संख्या में नपाकर्मी मौजूद थे।
ज्ञात हो कि इस जगह पर पानी की टंकी का निर्माण कार्य प्रस्तावित है और सालों पुरानी जर्जर भवन के चक्कर में इस कार्य में व्यवधान उत्पन्न हो रहा था। इसके अलावा कुछ लोगों द्वारा इस जगह को निजी भूमि बताकर समिति के माध्यम से न्यायालय में स्टेआर्डर के जरिए व्यवधान उत्पन्न किया जा रहा था। न्यायालय ने समिति के स्टेआर्डर को खारिज कर दिया और नगर पालिका परिषद द्वारा समिति को 48 घंटे के भीतर अपना कब्जा हटाने के निर्देश दिए गए थे।
शनिवार के दिन में मियाद पूरी होने के बाद नगर पालिका आमला दो जेसीबी मशीन के साथ मौके पर पहुंचा और घंटों मशक्कत के बाद जर्जर भवन को धराशाही करवा दिया गया। अब विकास का रास्ता साफ हो चुका है और इस स्थान पर पानी की टंकी के निर्माण कार्य को हरी झंडी दे दी जाएगी।
पुराना नपा भवन भी टूटेगा
गांधी चौक में बने पुराने जर्जर नगर पालिका भवन को गिराने के लिए भी न्यायालय से अनुमति मिल गई है अब जल्द इस दिशा में कार्रवाई की जाएगी। इस जगह पर शॉपिंग कांप्लेक्स और मंगल भवन का निर्माण कार्य कराया जाएगा। इसके लिए नपा अध्यक्ष श्रीमती शशि अनिल यादव के अलावा पार्षदगण मौके पर जाकर कार्य योजना बना चुके हैं। इस क्षेत्र के विकास और व्यवसाय के लिए यह कदम कारगर साबित होगा।