रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम (प्रदेश टाइम्स)। शासकीय विधि महाविद्यालय द्वारा आज शुक्रवार 17 मई 2024 को साइबर सुरक्षा एवं साइबर कानून विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय वेबीनार का आयोजन किया गया । राष्ट्रीय वेबीनार में साइबर सुरक्षा एवं साइबर कानून से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया , जिसमें प्रमुख रूप से डेटा संरक्षण कानून, साइबर सुरक्षा कानून , साइबर आतंकवाद , साइबर क्राइम, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस , साइबर फॉरेंसिक एवं डिजिटल साक्ष्य विषय रहे। साइबर सुरक्षा एवं साइबर कानून विषय पर आयोजित वेबीनार में डॉक्टर संगीता राय मैत्रा, प्राध्यापक, गवर्नमेंट सेंटर आफ लीगल एजुकेशन, हुगली मोहसिन कॉलेज, पश्चिम बंगाल डॉ विवेक दीक्षित, प्राध्यापक, आईआईटी खडगपुर द्वारा अपने वक्तव्य दिए गए । डॉ संगीता राय ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसे समसामयिक एवं महत्वपूर्ण विषय पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने चैट जीपीटी , एलेक्सा जैसे अन्य रोमांचक और वर्तमान परिपेक्ष में उपयोगी एवं महत्वपूर्ण विषयों पर भी प्रकाश डाला। विशेष वक्ता के रूप में डॉक्टर विवेक दीक्षित प्राध्यापक आईआईटी खड़कपुर ने साइबर सुरक्षा के तकनीकी पहलुओं का विश्लेषण सरलीकृत कर किया। साइबर सुरक्षा के लिए किस प्रकार सॉफ्टवेयर की अनिवार्यता जो साइबर अटैक जैसे खतरों को बचा सके सुझाव दिए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर कामिनी जैन, प्राचार्य शासकीय अग्रणी गृह विज्ञान महाविद्यालय नर्मदा पुरम मौजूद रही। उन्होंने साइबर सुरक्षा एवं साइबर कानून जैसे महत्वपूर्ण विषय पर वेबीनार के आयोजन हेतु आयोजको को बधाई दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ कल्पना भारद्वाज प्राचार्य शासकीय विधि महाविद्यालय नर्मदापुरम ने की। कार्यक्रम के समन्वयक डॉ. अभिषेक सिंह, सह- समन्वय शिवाकांत मौर्य, सचिव राजदीप सिंह भदोरिया रहे। राष्ट्रीय वेबीनार में प्रदेश एवं देश के विभिन्न क्षेत्रों से लगभग 150 से भी अधिक सहभागियों ने सहभागिता की।