कलेक्टर श्री अवि प्रसाद के निर्देश पर मिलावट से मुक्ति अभियान के अंतर्गत जिले में कार्यवाही का सिलसिला जारी है। इसी तारतम्य में खाद्य सुरक्षा प्रशासन की टीम द्वारा मिलावटी खाद्य तेल की जांच का विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी देवकी सोनवानी ने बताया कि खाद्य सुरक्षा प्रशासन की टीम द्वारा मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत मिलावटी खाद्य तेल की आशंका को दृष्टिगत रखते हुए माधवनगर स्थित मीत मार्केटिंग एवं श्रीराम टेªडर्स तथा मोहित तेल भंडार का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान प्रतिष्ठानों से महाकेशव सोयाबीन तेल, महाकोष सोयाबीन तेल, सोनाली सरसों तेल, मल्टीसोर्स एडिशनल वेजिटेबल ऑयल, फॉर्चून सरसों तेल एवं सोयाबीन तेल के कुल 6 नमूने संग्रहित कर जांच हेतु खाद्य प्रयोगशाला भेजने की कार्यवाही की गई। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की जायेगी। निरीक्षण के दौरान उक्त फर्म में पर्याप्त साफ-सफाई रखने के निर्देश दिये गये।