VIDEO सिलौंडी से बीजापुर मार्ग के अंतर्गत सिलौंडी मुख्य मार्ग में बन रही नाली में लोहा ना लगाने के कारण उसकी गुणवत्ता को लेकर ग्रामीण चिंतित है । ग्रामीण के बताया कि ठेकेदार अपनी ही मनमानी कर रहा है । रेत की जगह डस्ट का उपयोग कर रहा है
। बारिश शुरू होने में बहुत ही कम समय शेष है । नाली में लोहे लगाने को बोलने पर ठेकेदार सीधा जवाब देता है कि बजट कम है । इतना ही बना सकता हूं । ग्रामीणों की मांग है कि गांव के मुख्य मार्ग की नाली निर्माण होने के कारण नाली अच्छी बनाना चाहिए ।