संवाददाता- महेन्द्र शर्मा बन्टी
डोंगरगढ़- खालसा पब्लिक स्कूल डोंगरगढ़ के कक्षा 12वीं के कॉमर्स संकाय में पूरे जिले में उत्कृष्ट परिणाम देते हुए छात्रा आर्ची अग्रवाल ने 96.20% अंकों के साथ जिले में सर्वप्रथम स्थान प्राप्त किया, इसी प्रकार कॉमर्स संकाय में आर्या जैन ने 95.4% क्षमा गोयल 95.2,जसनीत कौर 92.8, अंश शाह ने 91% व इन्दरप्रीत कौर भाटिया ने 89.6% अंकों के साथ जिले में सर्वश्रेष्ठ परिणाम दिए। छात्रा आर्ची अग्रवाल ने बिजनेस स्टडी एवं एकाउंट में 98% ,आर्या जैन ने बिजनेस स्टडी में 99% व एकाउंट 98% अंक ,क्षमा गोयल ने बिजनेस स्टडी में 99% अंक व जसनीत कौर ने एकाउंट में 99% अंक प्राप्त किया । इसी प्रकार 12वीं विज्ञान संकाय में सर्वोत्तम परिणाम देते हुए विद्यालय की छात्रा पूर्वी साहू ने 90.8 %, शेख अब्दुल माजीद 85.8%, दीपाली सोनवानी 85.4%, आयुष श्रीवास्तव 84.2% और अदिति घोष 82.8 % अंकों के साथ नगर में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए सफलता प्राप्त किया।
इसी प्रकार कक्षा 10वीं सीबीएसई बोर्ड में 15 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत अंक से अधिक अंक प्राप्त कर पूरे जिले में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया, छात्रा आर्या अग्रवाल 96.4%, निशिका टेंभरे 96.2%, भावेश यादव 95.2%, तनीषा बडगे 94.6% , अविका साहू 94% ,अनंत अग्रवाल 93%,इकजोत कौर भाटिया 92.6%,अक्षत बघेल 92.2%,साहिल कुमार 91.6%,वेद प्रकाश 91%,अवनी बिसेन 90.6%,श्रेयांश अग्रवाल 90 .6%,तुषार कुमार साहू 90.6% ,हर्षिता साहू 90.4% व प्रणय नाथ जोगी ने 90.4% अंक प्राप्त कर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया।
इन विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त कर न सिर्फ अपना बल्कि अपने माता-पिता एवं स्कूल का नाम रौशन किया है, इन सभी बच्चों ने अपनी सफलता के श्रेय अपने प्रतिभावान और विद्वान शिक्षक शिक्षिकाओं को दिया है। विद्यालय की प्रबंधन समिति, प्राचार्य एवं समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं ने इन्हें बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।