रिपोर्टर बबलू जयसवाल
मतदान कर्मियों ने खुश होकर बताया मानदेय भुगतान मिल गया है
—–
लोकसभा निर्वाचन-2024 के लिए 13 मई 2024 को मतदान कराने के लिए आज उत्साह एवं उमंग के साथ जिले के 836 मतदान केन्द्रों के लिए मतदान दल रवाना हुए। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋजु बाफना ने सभी मतदान दलों को शुभकामनाएं दी।
कलेक्टर सुश्री बाफना ने तीनों विधानसभा क्षेत्रों के लिए बनाए गए सामग्री वितरण केन्द्र का अवलोकन कर मतदान दलों, सेक्टर अधिकारियो से चर्चा भी की। उन्होंने मतदान दलों से कहा कि मतदान सामग्री का अच्छी तरह से जांच कर ही मतदान केन्द्र के लिए रवाना हो। सभी मतदान कर्मी निर्भिकता के साथ निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये निर्देशों का पालन करते हुए मतदान संपन्न कराएं। किसी भी प्रकार की दिक्कत आने पर तत्काल सूचित करें। स्वविवेक से धैर्य एवं तत्परता के साथ कार्य करें। कलेक्टर सुश्री बाफना ने सेल्फी पॉइंट पर मतदान दल के साथ सेल्फी भी ली। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री संतोष टैगोर, अपर कलेक्टर श्री बी एस सोलंकी सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद थे।
इसके पश्चात कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋजु बाफना, निर्वाचन सामान्य प्रेक्षक श्री केपी मोहन राज, पुलिस अधीक्षक श्री यशपाल सिंह राजपूत ने वाहन स्थल पर आकार मतदान दलों को लेकर रवाना होने वाले वाहनों की व्यवस्था को देखा।
———
मतदान दलों को खाने के पैकेट के साथ छाछ एवं केला वितरित
———
मतदान कराने के लिए जाने वाले मतदान दलों के लिए बसों में खाने के पैकेट, छाछ, केला एवं पानी की व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा कराई गई थी। व्यवस्थाओं से मतदान कर्मियों ने प्रशासन की प्रशंसा करते हुए धन्यवाद दिया।
———-
मानदेय भुगतान का एसएमएस प्राप्त होने पर मतदान कर्मियों ने प्रशासन की तत्परता की तारीफ की
———-
लोकसभा निर्वाचन के लिए बनाए गए मतदान अधिकारियों को मतदान केन्द्रों पर पहुंचने से पहले जिला प्रशासन द्वारा उनके मानदेय का भुगतान कर दिया गया। इसका एसएमएस प्राप्त होने पर मतदान कर्मियों ने प्रशासन द्वारा मानदेय भुगतान में की गई तत्परता की प्रशंसा की। मतदान कर्मियों ने कहा कि पहले के समय कई दिनों तक मानदेय नहीं मिलता था, इस बार मतदान केन्द्र पर पहुंचने के पहले मानदेय प्राप्त हुआ है। इसके लिए प्रशासन को धन्यवाद।
———
मेडिकल किट सामग्री के साथ वितरित
———
मतदान दलों को मतदान कराने के लिए दी गई सामग्री में दवाईयों की मेडिकल किट भी रखवाई गई, ताकि मतदान दल के सदस्य के आकस्मिक रूप से बीमार होने पर प्राथमिक उपचार किया जा सकता है। साथ ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा गर्मी से बचाव के उपाय से संबंधित ब्रोशर भी मतदान दलों को दिया गया।
——–
सामग्री वितरण स्थल पर अस्थायी अस्पताल बनाया
———
निर्वाचन के लिए आईटीआई खेल मैदान में सामग्री वितरण स्थल पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा चिकित्सकों की ड्यूटी लगाकर दो बिस्तरीय अस्थायी अस्पताल बनाया गया। साथ ही एम्बुलेंस की भी व्यवस्था रखी गई थी। सामग्री वितरण स्थल पर किसी मतदान कर्मी के अचानक अस्वस्थ्य होने पर उसके उपचार के लिए स्वागत काउंटर पर भी चिकित्सकों की एक टीम बैठाई गई थी। यहां आवश्यक दवाईयां भी रखी गई थी।
———
सामग्री वितरण के लिए 85 सेक्टर बनाए गए
———
मतदान दलों को सुव्यवस्थित तरीके से सामग्री वितरण करने के लिए तीनों विधानसभा क्षेत्रों को 85 सेक्टर में विभाजित कर सेक्टरवार मतदान दलों को बैठाया गया था। मतदान दलों को सामग्री प्राप्त करने के लिए उठकर कहीं नहीं जाना था, उनके सेक्टर में ही सामग्री पहुंचाई गई। सभी सेक्टर के मतदान अधिकारियों ने अपने स्थान पर बैठकर सामग्री का मिलान किया और गंतव्य के लिए रवाना हुए।
———-
मतदान दलों का स्वागत
———-
लोकसभा निर्वाचन के लिए विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 168-शुजालपुर के सेक्टर क्रमांक 21 के मतदान केन्द्र क्रमांक 235 पर मतदान कराने पहुंचे मतदान दलों के आगमन पर बीएलओ द्वारा मतदान दलों का पुष्पहार से स्वागत किया गया।
———
जिले में कुल 6,98,584 मतदाता मतदान में हिस्सा लेंगे
———
लोकसभा निर्वाचन-2024 में लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 21-देवास (अजा) में जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्रों में कुल 698584 मतदाता हैं। जिनमें 359458 पुरूष मतदाता, 339118 महिला मतदाता एवं 08 अन्य मतदाता शामिल हैं। जिले में कुल 836 मतदान केन्द्र हैं।
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 167-शाजापुर में कुल 247079 मतदाता है, जिसमें 126928 पुरूष मतदाता, 120144 महिला मतदाता एवं 07 अन्य मतदाता शामिल हैं और कुल 309 मतदान केन्द्र हैं।
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 168-शुजालपुर में कुल 221360 मतदाता है, 113685 पुरूष मतदाता, 107675 महिला मतदाता एवं 0 अन्य मतदाता शामिल हैं और कुल 262 मतदान केन्द्र हैं।
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 169-कालापीपल में कुल 230145 मतदाता है, जिसमें 118845 पुरूष मतदाता, 111299 महिला मतदाता एवं 01 अन्य मतदाता शामिल हैं और कुल मतदान केन्द्र 265 हैं।
———
मतदान पर 85 सेक्टर अधिकारी रखेंगे निगाह
———
लोकसभा निर्वाचन-2024 के लिए 13 मई को होने वाले मतदान पर निगाह रखने के लिए 85 सेक्टर अधिकारी बनाए गए हैं। इन सेक्टर अधिकारियों को मजिस्ट्रेट के भी अधिकार सौंपे गये हैं। शाजापुर विधानसभा क्षेत्र के लिए 35 तथा कालापीपल एवं शुजालपुर के लिए 25-25 सेक्टर अधिकारी बनाए गए हैं।
#LokSabhaElections2024
#GeneralElections2024
#ChunavKaParv
#DeshKaGarv
#MeraPehlaVoteDeshKeLiye
#IVote4Sure
Election Commission of India
Chief Electoral Officer Madhya Pradesh