हरदा लोकसभा निर्वाचन के लिये मंगलवार को हरदा जिले में 71.43 प्रतिशत मतदान हुआ। प्राप्त जानकारी के अनुसार टिमरनी विधानसभा क्षेत्र में 74.63 प्रतिशत तथा हरदा विधानसभा क्षेत्र में 68.86 प्रतिशत मतदान हुआ। इस दौरान टिमरनी विधानसभा क्षेत्र में 77.39 प्रतिशत पुरूष तथा 71.69 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। इसी प्रकार हरदा विधानसभा क्षेत्र में 72.55 प्रतिशत पुरूष तथा 64.94 प्रतिशत महिला तथा 85.71 प्रतिशत अन्य मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
*कुल 430450 मतदाताओं में से 307454 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया*
हरदा जिले में कुल 430450 मतदाताओं में से 307454 मतदाताओं ने मतदान किया, जिसमें से 165904 पुरूष, 141544 महिला व 6 अन्य शामिल है। इनमें से टिमरनी विधानसभा क्षेत्र में 142800 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जिनमें 74438 पुरूष तथा 66362 महिला शामिल है जबकि हरदा विधानसभा क्षेत्र में 164654 मतदाताओं ने मतदान किया, जिनमें 89466 पुरूष, 75182 महिला व 6 ट्रांसजेण्डर मतदाता शामिल है।
हरदा से श्रीराम कुशवाह की रिपोर्ट