कटनी। मुड़वारा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली कटनी जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत कैलवारा कला के ग्राम गंगोटी टोला में ढाई साल पहले लगाया गए नल जल योजना के तहत लोगों के घरों के बाहर नल कनेक्शन लगाये गए थे लेकिन पिछले एक सप्ताह से नलों में पानी न आने से नल सूखे पड़े हैं। नल जल योजना की व्यवस्था चरमरा गई है। ग्रामीणों को हो रही समस्या को लेकर लोगों ने विभागीय अधिकारियों से शिकायत भी की लेकिन उनकी समस्या का निदान अब तक नहीं किया जा सका।स्थानीय ग्रामीणों ने अपनी समस्या के विषय में जानकारी देते हुए कहा कि लगभग एक सप्ताह से मशीन खराब होने के कारण नल में पानी नहीं आ रहा है जिसके कारण गर्मी में पानी की कमी से लोगों के हाल बेहाल है जिससे सभी की जीवन शैली प्रभावित हुई है। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में एक ही बोर है जिसके माध्यम से नल जल योजना के तहत सप्लाई दी जाती है एवं जिसमें पानी की कमी एवं किसी भी प्रकार की मशीनी खराबी होने पर अन्य जल स्त्रोत न होने के कारण लोगों को अत्यधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है,ग्रामीणों द्वारा एक अन्य जल स्रोत की भी मांग की गई थी जिस पर संबंधित विभाग के अधिकारी द्वारा एक अन्य बोर करवाने कहा गया था जिस पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई ,उन्होंने इस समस्या के संबंध में विभाग के संबंधित अधिकारियों को शिकायत भी की शिकायत करने के बाद भी सुधार कार्य नहीं किया गया। स्थानीय ग्रामीणों ने इस समस्या से निजात पाने के लिए जिले के वरिष्ठ अधिकारियों से गुहार लगाई है। ग्राम के नागरिक मनोज गर्ग अरविंद मिश्रा अंकित पांडे पप्पू गर्ग लक्ष्मण गर्ग एवं अन्य ग्रामीणों द्वारा उक्त समस्या की जानकारी दी गई।