जिला ब्राह्मण समाज कटनी महिला मंडल के द्वारा परशुराम जयंती के जन्मोत्सव के उपलक्ष में साप्ताहिक कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं जिसमें रविवार 5 को ब्राह्मण सत्संग भवन में ब्राह्मण बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन जैसे रंगोली, मेहंदी, ड्राइंग ,स्केचिंग, एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। 7 को महिलाओं द्वारा पूजा की थाली सजाओ, केस सज्जा, व्यंजन बनाओ ,नृत्य प्रतियोगी खेल प्रतियोगिता आयोजित होगी।10 मई को विशाल शोभा यात्रा गोल बाजार रामलीला मैदान से शाम 5:00 बजे प्रारंभ होकर ब्राह्मण ब्राह्मण सत्संग भवन में परशुराम जी की आरती के साथ प्रसाद वितरण कर समापन होगा। आयोजन में कल्पना दुबे जी गीता पाठक जी उषा पांडे जी शशि शुक्ला जी मनीष गौतम संगीता तिवारी संगीता तिवारी माधुरी तिवारी कमलेश मिश्रा नीलम तिवारी संध्या द्विवेदी संध्या परोहा रोशनी मिश्रा दीपा द्विवेदी प्रतीक्षा परौहा रितु गौतम आदि समस्त महिला मंडल शामिल रहा।