कटनी।निगमायुक्त विनोद कुमार शुक्ल के द्वारा आज दिनांक 5 मई को माई नदी में चल रहे पुनर्जीवन कार्य के तहत विभिन्न घाट जैसे बैलेट घाट,अग्रवाल घाट का निरीक्षण कर युद्ध स्तर में विभिन्न मशीनों हेतु लक्ष्य निर्धारित कर कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिये। इसी क्रम में श्री शुक्ल द्वारा केसीएस शाला परिसर में निर्माणाधीन ई-लाइब्रेरी का निरीक्षण कर सम्बन्धित ठेकेदार और इंजीनियर को निर्देशित करते हुए कहा कि निर्माण कार्य को पूरी गंभीरता व मौके पर मौजूद रहकर कराएं,वहीं निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर भी विशेष ध्यान रखें। निरीक्षण के अगले क्रम में माधवनगर उपकार्यालय में चल रहे फायर स्टेशन निर्माण कार्य की धीमी प्रगति को देखते हुए निगमायुक्त ने संबंधित ठेकेदार को नोटिस जारी करने के लिए कार्यपालन यंत्री को आदेशित किया। कटाएघाट रोड स्थित दुगाड़ी नाला पर पुल निर्माण कार्य का निरीक्षण करते हुए समयसीमां में कार्य पूर्ण करने के निर्देश निगमायुक्त द्वारा दिए गए। उक्त निरीक्षण के दौरान प्र.कार्यपालन यंत्री सुधीर मिश्रा,प्र.फायर नियंत्रण अधिकारी अरविंद कुमार प्यासी,उपयंत्री मृदुल श्रीवास्तव की उपस्थिति रही।