रिपोर्टर : हेमंत सिंह
कटनी : वाहन चालको के वाहनो के दस्तवेजो की सघन जांच कार्यवाही 8 चालान काटे गये, जानकारी के अनुसार हम आपको बता दे कि कटनी यातायात थाना प्राभारी राहुल पांडे के निर्देश अनुसार वाहनो के दस्तावेजों व वाहनो कि जांच कार्य के दिये निर्देश , यातायात थाना प्राभारी के निर्देश अनुसार
एस आई संजीव कुमार रावत के द्वारा पन्ना मोड़ के पास दो पहिया व चार पहिया वाहन चालको को रोककर वाहनो के दस्तवेज कि जांच की जा रही है और अभी तक 8 वाहन मालिकों के चालान काटे गये और यह कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।