रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। शहर के वरिष्ठ अधिवक्ता सूरज प्रकाश अग्रवाल की होनहार बिटिया अधिवक्ता शुभांगी मंगल का चयन सहायक जिला अभियोजन अधिकारी (एडीपीओ) के पद पर हो गया है।अधिवक्ता शुभांगी मंगल सहायक जिला अभियोजन अधिकारी (एडीपीओ) के पद पर एमपी पीएससी 2021 के माध्यम से चयनित हुई हैं। हालांकि शुभांगी मंगल सिविल जज बनना चाहती है। उक्त परीक्षा का परिणाम आना भी शेष है। एडीपीओ के पद पर चयन की खबर मिलते ही वरिष्ठ अधिवक्ता श्री अग्रवाल के घर पर शुभचिंतकों, पड़ोसियों सहित बधाई देने वालों का तांता लग गया। सभी ने अधिवक्ता बिटिया शुभांगी मंगल को आशीर्वाद देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।अपनी इस उपलब्धि के लिए शुभांगी ने पूरा श्रेय अपनी माता मीना अग्रवाल, पिता सूरज प्रकाश अग्रवाल और बड़ी बहन डॉ. सुमीता मंगल को दिया हैं। शुभांगी मंगल बचपन से ही होनहार छात्रा रही हैं। उन्होंने विपरीत परिस्थितियों में धैर्य के साथ सरकारी उत्कृष्ट स्कूल और बरकतऊल्लाह यूनिवर्सिटी के विधि विभाग और शासकीय लॉ कॉलेज भोपाल से पढ़ाई करते हुए यह मुकाम हासिल किया है। साधारण परिवार में जन्मी शुभांगी मंगल ने शासकीय मल्टीपरपज एक्सीलेंस स्कूल , नर्मदापुरम से मैथ्स में 12वीं पास कर 92 प्रतिशत अंक हासिल किए थे। जिसके उपरांत उनका चयन यूपीईएस (UPES )देहरादून में बीए एलएलबी में सिलेक्शन हुआ था परंतु परिस्थितियों वश वहां अग्रिम शिक्षा के लिए नहीं जा सकी। बीयू भोपाल में विधि विभाग में बीए एलएलबी के लिए भी शुभांगी का चयन हुआ है। शासकीय पीजी लॉ कॉलेज भोपाल से शुभांगी ने वर्तमान में एलएलएम प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण की हैं। शुभांगी की पढ़ाई में उनकी बड़ी बहन डॉ. सुमीता मंगल (एमडी होम्योपैथिक) का विशेष योगदान है। अपनी उपलब्धि पर शुभांगी ने बताया कि वह कोरोनाकाल में भी निरंतर घर पर पढ़ाई करती रही।उन्होंने पिछले तीन वर्षों से टीवी भी नहीं देखी है और मोबाइल पर सिर्फ अपने पढ़ाई के संबंध में ही साथियों से चर्चा करती थी। उनका पूरा ध्यान अपने लक्ष्य की ओर रहा है और वह सिविल जज बनना चाहती हैं। शुभांगी ने उच्च न्यायालय जबलपुर, नर्मदापुरम के जिला न्यायाधीशगण, नर्मदापुरम कलेक्टर,परिवहन मंत्री उदयप्रताप सिंह सहित पत्रकारो, परिजनों का आभार व्यक्त किया है।