रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। माननीय उच्च न्यायालय के निर्देशन में मजदूर दिवस के अवसर पर जिले में 01 मई से 04 तक विधिक साक्षरता का आयोजन विधिक सेवा प्राधिकरण एवं श्रम विभाग द्वारा किया जा रहा है। श्रम विभाग नर्मदापुरम सहित विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा पंजाराकला में स्थिति ईट भट्ठे पर 04 मई को विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य शिविर में श्रमिको को श्रम अधिनियमों से अवगत कराया गया साथ ही जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा मजदूर पर होने वाले अत्याचार एवं शोषण के विरुद्ध श्रमिको को उनके अधिकार से अवगत कराया गया। भट्ठे पर कार्यरत श्रमिको एवं उनके परिवार जनों के लिए आयोजित इस स्वास्थ्य शिविर में बीपी, शुगर एवं रक्त की जांच कर श्रमिको को दवाइयां दी गई। इस कार्यक्रम में विशेष अतिथि श्रीमती रुचि पांडे, प्रधान मजिस्ट्रेट, किशोर न्याय बोर्ड उपस्थित रही। उनके द्वारा इस तरह के स्वास्थ्य शिविर हर माह ईट भट्ठे पर कार्यरत श्रमिको के लिए लगाए जाने के निर्देश दिए गए। कार्यक्रम में जिला विधिक सहायता अधिकारी अंकिता शांडिल्य, श्रम निरीक्षक सरिता साहू, डॉक्टर आरती मिश्रा, गजेन्द्र चंदेलकर, हेमंत यादव, रेणु गोलिया,पूजा शुक्ला , राजकुमारी यादव, मेहरून निशा खान, राजेंद्र कुशवाहा उपस्थित रहे।