जैविक खेती की प्रायोगिक परीक्षा संपन्न।
कटनी। शासकीय तिलक स्नातकोत्तर महाविद्यालय कटनी में मध्य प्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग द्वारा व्यावसायिक शिक्षा के अंतर्गत आत्मनिर्भर स्वावलंबी एवं स्वरोजगार स्थापित करने के लिए जैविक खेती का प्रशिक्षण स्नातक तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों को पाठ्यक्रम के अनुसार दिया गया। प्रशिक्षण के पश्चात विद्यार्थियों की परीक्षा ली गई जिसका निरीक्षण प्राचार्य डॉक्टर सुधीर खरे द्वारा किया गया। प्रशिक्षण समन्वयक डॉक्टर व्ही के द्विवेदी एवं जैविक कृषि प्रशिक्षक रामसुख दुबे तथा स्टाफ ने परीक्षा संपन्न कराने में सहयोग किया।