कटनी – कलेक्टर अवि प्रसाद की अध्यक्षता में गुरुवार को आयोजित जिला उपार्जन समिति की बैठक में कलेक्टर द्वारा जरूरी दिशा निर्देश दिए गए।
बैठक के दौरान जिला आपूर्ति अधिकारी सज्जन सिंह परिहार, मंडी सचिव के.पी.चौधरी, जिला प्रबंधक मध्य प्रदेश स्टेट सिविल सप्लाई कार्पोरेशन, जिला प्रबंधक मध्य प्रदेश वेयरहाउस लॉजिस्टिक कार्पोरेशन, उप संचालक कृषि एवं जिला विपणन अधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा बैठक में उपार्जन कार्य की समीक्षा के दौरान गेहूं की खरीदी कम होने के संबंध में मंडी सचिव कृषि उपज मंडी कटनी से चर्चा की जाकर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। गोदामों भण्डारण व्यवस्था के संबंध में महाप्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम से जानकारी लिये जाने पर बताया गया कि गोदामों में अभी पहले की धान ही भण्डारित है इसपर कलेक्टर श्री प्रसाद ने निर्देशित किया कि गोदामों में भण्डारित धान की मिलिंग कार्य में तेजी लाई जाये। साथ ही मिलिंग कार्य में रूचि न लेने वाले मिलरों के विरूद्ध कार्यवाही प्रस्तावित करने के निर्देश कलेक्टर ने महाप्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम को दिए। साथ ही इस संबंध में मिलर्स की बैठक शीघ्र आयोजित करने करने हेतु निर्देशित किया गया।
Jansampark Madhya Pradesh