कटनी – कलेक्टर अवि प्रसाद ने गुरुवार की शाम कृषि उपज मंडी पहरूआ पहुंचकर यहां उपज बेचने आए किसानों से मुलाकात किया। कलेक्टर ने किसानों से मंडी में उपलब्ध सुविधाओं और व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली।
कलेक्टर ने किसानों से कहा कि यहां मंडी में उन्हे फसल बेचने में किसी भी प्रकार की आढ़तियों और अन्य किसी मंडी कर्मचारी से किसी भी प्रकार की दिक्कत या शिकायत हो तो अवश्य बतायें। उन्होंने किसानों से कहा कि मंडी मे पेयजल और प्रसाधन आदि की समुचित व्यवस्था है इसपर किसानों ने सभी व्यवस्थाएं उपलब्ध होने की सहमति दी। कलेक्टर ने किसानों से खेती के लिए समय पर उर्वरक और बीज की उपलब्धता सहित फसल उत्पादन के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की। उन्होंने किसानों से पूछा कि इस साल उनके क्षेत्र में सबसे अच्छी फसल किस अनाज की हुई है। किसानों ने बताया कि गेहूं के अलावा चना और मसूर की भी फसल ठीक रही।
कलेक्टर श्री प्रसाद ने किसानों से जानकारी ली कि वे कौन सी फसल लेकर यहां आए है। यहां गेहूं की फसल लेकर पहुंचे किसान से कलेक्टर ने कहा कि उपार्जन केंद्र में क्यों नहीं ले गए। इस पर किसान द्वारा बताया गया कि यहां मंडी में मुझे उपार्जन केन्द्र से ज्यादा मूल्य मिल रहा है इसलिए मंडी में फसल लेकर आया हूॅ। इस दौरान तहसीलदार कटनी शशिभूषण सिंह मौजूद रहे।
Jansampark Madhya Pradesh