सौंसर/ समता सैनिक दल शाखा सौंसर के जिला जीओसी बाबाराव चारे के प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 6 मई 2024 को दीक्षाभूमि नागपुर में एक दिवसीय राष्ट्रीय प्रतिनिधि सम्मेलन में भाग लेने हेतु जिला पांढुर्णा छिंदवाड़ा से समता सैनिक दल के 30 अधिकारी इस प्रतिनिधि सम्मेलन में भाग लेंगे।सम्मेलन में देश की एकता, अखंडता, भारतीय संविधान की महत्ता, संवैधानिक अधिकार, सामाजिक सुरक्षा, बहुजन समाज पर बढ़ते अन्याय अत्याचार आदी महत्वपूर्ण विषयों पर जागरुकता होगी।
श्री बाबाराव चारे ने बताया की डॉ बाबासाहेब आम्बेडकरजी द्वारा समता सैनिक दल की स्थापना व मुख्य उद्देश्य में संविधान का पालन करना, समाज की सुरक्षा करना, समाज के अधिकारों को प्राप्त करना, सामाजिक समता प्रस्थापित करना, विषमतावादी, वर्ण व्यवस्था, जाति व्यवस्था नष्ट करना,समता, स्वतंत्रता, बंधुत्व,न्याय, शिक्षा, समाज के उत्थान के लिए किया गया है। डॉ. बाबासाहब आंबेडकर के द्वारा स्थापित समता सैनिक दल में अनुसूचित जाति,जन जाति, ओबीसी,अल्प संख्यक वर्ग सभी से बड़ी संख्या में सम्मिलित होकर समता, स्वतंत्रता ,बंधुता और न्याय के लिए भारत के संविधान के पालन के लिये आगे आये।
*संवाददाता शुभम सहारे छिंदवाड़ा*