उमरियापान:- खाम्हा गांव में रहने वाले लोग इन दिनों बिजली और पानी की समस्या से जूझ रहे हैं। गांव में लगे चार ट्रांसफार्मर खराब है। बीते दो महीने से गांव में यह समस्या बनी हुई है। जिससे कि ग्रामीणों को गर्मी के मौसम में दोहरी समस्या से परेशान होना पड़ता है।ट्रांसफार्मर खराब होने से बिजली गुल है जिससे ग्रामीणों को न केवल पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है बल्कि रात अंधेरे में गुजारनी पड़ रही है। ग्रामीणों ने बताया कि शिकायत के बाद भी ना तो ट्रांसफॉर्मर सुधारा गया और न ही कोई अन्य वैकल्पिक व्यवस्था की गई।
सरपंच सुशील पाल, शारदा लोधी, राकेश लोधी, धरमदास लोधी,सुंदर कोल ने बताया कि करीब ढाई हजार की आबादी वाले खाम्हा गांव के लोग बिजली और पानी की समस्या को लेकर परेशान हैं। गांव के वार्ड नं 2,वार्ड नं 6,वार्ड नं 8 और खेरमाई के पास लगा पानी सप्लाई का ट्रांसफार्मर (यानि चार ट्रांसफार्मर)खराब पड़े हैं।
ट्रांसफार्मर खराब होने से गांव के लोग अंधेरे में रहने मजबूर हैं। रात तो बड़ी मुश्किल से ग्रामीणों की कटती है। गर्मी के कारण दिन के समय में लोंगो को परेशान होना पड़ता है। घरों के लगे बिजली से चलने वाले उपकरण बन्द पड़े हैं। गर्मी के चलते बच्चों से लेकर बुजुर्गों को दिक्कतें हो रही है। किसान भी खेतो में फसलों की सिंचाई नहीं कर पा रहे हैं। बिजली आपूर्ति न होने के कारण किसानों की फसलें सूखने की कगार में पहुँच गई है। जिससे कि ग्रामीणों के साथ किसानों को भी परेशान होना पड़ता है। उन्होंने बताया कि गांव में लोगों को पानी सप्लाई वाली नल जल योजना बंद पड़ी है। घरों तक पहुँचने वाला पानी अब नहीं आता है। ऐसे में ग्रामीण हैंडपंपों का सहारा लेते हैं।लेकिन गांव के तीन हैंडपंप भी बंद पड़े हैं। ये हैंडपंप पानी की जगह हवा उगल रहे हैं। गांव के कुछ हैंडपंप ही चालू है। गांव के गिरानी भाट, करिया कोल, गीता बाई, सुंदरी बाई, नीलम भट्टार,गुड़िया बाई सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया गांव में दो महीने से
बिजली न होने के कारण जल आपूर्ति ठप पड़ी है। इस भरी गर्मी में ग्रामीणों को दूर से पानी लाना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि चार चार ट्रांसफार्मर खराब होने से यहां के लोगों को समस्या है। गर्मी के दिनों में पानी की किल्लत तो सबसे बड़ी समस्या है। गांव के लोंगों को शौचालय और नहाने के पानी के लिए भी परेशान होना पड़ता है।ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधियों के अलावा बिजली विभाग के अधिकारियों को भी समस्या से अवगत कराया, बावजूद इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। ग्रामीणों ने मुख्यालय हेल्पलाइन नंबर में भी अपनी शिकायत दर्ज कराई है, लेकिन समस्या आज भी जस की तस है।जिम्मेदार अब भी बेपरवाह हैं। जिसका खामियाजा ग्रामीणों को झेलना पड़ रहा है।
इनका कहना है:- खाम्हा गांव में ट्रांसफार्मर खराब होने की जानकारी मिली है। जल्द ही गांव में ट्रांसफार्मरों को बदला जाएगा। ताकि ग्रामीणों को परेशान होना न पड़े।:- चंचल गुप्ता, सहायक अभियंता ढीमरखेड़ा
रिपोर्टर राजेंद्र कुमार चौरसिया धीमरखेडा कटनी