देखिए VIDEO
जय प्रकाश नारायण वार्ड में चलाया गया वृहद स्वच्छता अभियान*
*नागरिकों को योजनाओं के बारे में जानकारी के साथ-साथ समस्याओं का भी हुआ त्वरित निदान*
*शहर में स्वच्छता की अलख जगाने आप सभी की सहभागिता है जरूरी – निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव*
जबलपुर। स्वच्छ सर्वेक्षण अभियान 2024 के अंतर्गत आज संभाग क्रमांक 14 के जयप्रकाश नारायण वार्ड में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार निगमायुक्त श्रीमति प्रीति यादव एवं सैंकड़ो स्थानीय गणमान्यजनों की उपस्थिति में बड़े पैमाने पर स्वच्छता जनजागरूकता अभियान चलाया गया एवं सफाई की गयी। इस अवसर पर निगमायुक्त
श्रीमती प्रीति यादव ने उपस्थित जनसमुदायों को संबोधित करते हुए अनुरोध के साथ कहा कि शहर में स्वच्छता की अलख जगाने आप सभी की सहभागिता हमारे लिए बहुत जरूरी है। उन्होंने अपने संबोधन में यह भी आग्रह किया कि आप सभी अधिक से अधिक निगम द्वारा संचालित स्वच्छता अभियान में भागीदारी करें और निगम प्रशासन को सहयोग प्रदान कर अपने शहर को स्वच्छ बनाने में अपना बहुमूल्य योगदान प्रदान करें।
आज के स्वच्छता जनजागरूकता कार्यक्रम के संबंध निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव ने बताया कि संभागवार एवं वार्डवार विशेष स्वच्छता एवं जन जागरूकता अभियान के दूसरे चरण के प्रथम दिन संभाग क्र. 14 के जय प्रकाश नारायण वार्ड क्र. 28 के अंतर्गत आने वाले शिव नगर आनंद हौंडा शोरूम से स्वच्छता रैली एवं स्वच्छता श्रमदान कार्यक्रम का का प्रारंभ किया गया है। उन्होंने बताया कि स्वच्छता रैली वत्सला पैराडाइस, शिव नगर जैन मंदिर, शिव नगर गार्डन, धनी मेरिज हॉल एवं वार्ड के विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण करते हुए साईं मंदिर में समाप्त हुई। स्वच्छता रैली में जय प्रकाश नारायण वार्ड के आम नागरिकों, संभाग क्रमांक 14 के अधिकारी एवं कर्मचारियों एवं नगर निगम टीम की उपस्थिति में वार्ड के विभिन्न गलियों में स्वच्छता रैली एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सभी को स्वच्छता के प्रति जागरूक एवं प्रेरित किया गया एवं नगर पालिक निगम एवं शासन की योजनाओं का लाभ एवं उनकी जानकारी दी गई एवं आम नागरिकों के समस्यों का उनके द्वार पर जाकर उनका निराकरण भी किया गया स्वच्छता रैली से पूर्व शिव नगर आनंद हौंडा शो रूम के समीप लम्बे समय से निर्मित हो रहे जी.व्ही.पी. पॉइंट को युद्ध स्तर पर साफ-सफाई कर उसका सौंदरीयकरण किया गया ताकि निर्मित हुए जी.व्ही.पी. पॉइंट को हमेशा के लिए हटाया जा सके। सौंदरीयकरण के अंतर्गत साफ़-सफाई, धुलाई करवाकर रंगोली से सजाया गया साथ ही साथ पर्यावरण को स्वच्छ रखने हेतु वृक्षारोपण भी किया गया स्वच्छता रैली एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से उपस्थित सफाई मित्र, आम नागरिको, आस पास के दुकानदारों, एवं रहवासिओं को स्वच्छता के बारे में जागरूक कर उन्हें स्वच्छता की शपथ दिलवाई गई।
निगमायुक्त श्रीमती यादव ने बताया कि व्यापारिक एवं रहवासी एरिया के आम नागरिको, दुकानदारों, एवं राहगीरों को सिंगल यूज़ प्लास्टिक के खतरे एवं उससे होने वाली बीमारियों के संबंध में बताया गया इसके साथ ही स्वच्छता रैली में संभाग के सभी विभागों के कर्मचारी भी उपस्थित रहे रैली मार्ग में आने वाले सभी आम नागरिकों की समस्याओं को सुनने के पश्चात् उनका निराकरण किया गया एवं शासन की योजनाओं की जानकारी एवं उनका लाभ भी आम नागरिकों को इस अभियान के माध्यम से दिया गया। उन्होंने कहा कि आम नागरिकों से अपनी दुकान एवं घर से निकलने वाली कचरे को नगर निगम की कचरे वाली गाड़ी में ही देने के लिए साथ ही साथ प्रकृति के प्रति अपनी जिम्मेदारी का निर्वाहन एवं पौधारोपण हेतु भी सभी से आग्रह किया। अभियान में उपस्थित संभाग क्रमांक 14 के सभी विभाग के अधिकारीयों, कर्मचारियों, नगर निगम की आई ई सी संस्था एवं उपस्थित सभी आम जनों सभी को एकजुट होकर स्वच्छता में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु दिये निर्देशित किया साथ ही साथ अभियान की सराहना करते हुए आगे भी सभी संभागों में इसी तरह के कार्यक्रम आयोजित कर आम नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने हेतु सभी को निर्देशित किया। कार्यक्रम में सहायक आयुक्त वेद प्रकाश चौधरी, संभागीय अधिकारी सुदीप सिंह पटेल, मन्नू पटेल राजस्व निरीक्षक, संपत कुशवाहा, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी अर्जुन यादव, मुख्य स्वच्छता निरीक्षक श्रीमती हर्षा पटेल, स्वच्छता निरीक्षक लीना तिवारी, संभाग अंतर्गत समस्त वार्ड सुपरवाइजर एवं स्वास्थ्य विभाग के सफाई मित्र, संभाग अंतर्गत राजस्व विभाग, जल विभाग, योजना शाखा, पी डब्लू डी विभाग, संभागीय कार्यालय में पदस्थ समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी, साईं विजन ई.आई.सी. एक्टिविटी की टीम एवं स्वच्छता सेल ई.आई.सी. एक्टिविटी टीम उपस्थित रहे।