रिपोर्टर : हेमंत सिंह
कटनी : बढ़ती गर्मी तेज धूप से हालत ख़राब, 40 के पार तापमान , जानकारी के अनुसार हम आपको बता दे कि बढ़ती गर्मी तेज धूप से लोगो की हालत ख़राब , सरकारी व प्राइवेट अस्पतालो मे बढ़ रही मरीजों कि संख्या डॉ शिव प्राकाश चक्रवती (फार्मिस्स्ट) के द्वारा बताया गया कि इस समय बढ़ती गर्मी तेज धूप के मौसम मे लोगो कि हालत खराब हो रही है जिस कारण मरीजों कि संख्या अस्पतालो मे बढ़ती जा रही है इस मौसम मे डायरिया, उलटी, दस्त, हीट स्ट्रोक, वायरल जैसे बीमारियों से लोगो कि हालत खराब हो रही है, डॉ.शिव प्रकाश चक्रवती ने बताया कि बढ़ते गर्मी के मौसम मे बचाव के लिए अगर घर से बाहर निकल रहे है तो पानी की कमी ना हो अधिक पानी पिये और गमछा टोपी चस्मा का प्रयोग करते हुए अपने सिर को ढक चले और पानी कि मात्रा मे कोई कमी ना रहे ।