रिपोर्टर हेमन्त सिंह
*जिला कटनी*/, म0 प्र0 बालकों के यौन उत्पीड़न एंव नशा शरीर के अंगो पर किस तरह से मानव जीवन को खोखला कर देता इससे संबंधित विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन समाजसेवी व अधिवक्ता रेखा अंजू तिवारी द्वारा झिंझरी जेल के पीछे शासकीय पालीटेक्निक महाविद्यालय मे आयोजित कार्यक्रम किया गया…
कार्यक्रम में मुख्य जिला अधिवक्ता संघ नवनिर्वाचित सचिव अधिवक्ता निर्मल दुबे, कार्यकारिणी सदस्य मांडवी पांडेय, सीनियर अधिवक्ता सुरेश पांडेय, जूनियर अधिवक्ता सनत शुक्ला, अधिवक्ता रीना पटेल सहित कार्यक्रमका कुशल संचालन डॉ गीतांजलिगौतम द्वारा किया गया..कार्यक्रम प्रारंभ मे मंचासीन अतिथियों द्वार सर्वप्रथम मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर छात्र द्वारा आत्मीय भव्य वंदना प्रस्तुत की गई..तत्पश्चात समाजसेवी व अधिवक्ता रेखा अंजू तिवारी द्वारा बच्चों के यौन उत्पीड़न एंव कानून संबंधित बारिकियों की जानकारी देते हुए, छात्राओं के द्वारा,स्वयं को आत्मनिर्भर बनाने और सुरक्षित रखने हेतु नुक्कड नाटक प्रस्तुत किया गया,,,,
कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि अधिवक्ता निर्मल दुबे ने उपस्थित छात्र छात्राओं को कानून संबंधित बारिकियों से अवगत कराया महाविद्यालय के प्राचार्य वानखेड़े द्वारा छात्रों को उनके मौलिक अधिकार एंव कर्तव्य पर विशेष ध्यान रखने प्रेरित किया अधिवक्ता सुरेश पांडेय ने अपने व्यंगात्मक विचारो से सभी को खूब हंसाकर मंत्रमुग्ध कर दिया उक्त आयोजित विधिक जागरूकता शिविर मे विशेष सराहनीय सहयोग जूनियर अधिवक्ता सनत शुक्ला अधिवक्ता रीनू पटेल सहित जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित हेल्पलाइन नंबर 15100 की जानकारी अधिवक्ता मांडवी पांडेय ने दी इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त स्टाप का सहयोग प्राप्त हुआ.. ,कार्यक्रम के अंत मे छात्रों द्वारा नशा शराब , बीडी, पाऊच,तम्बाकू से होने वाले दुष्प्रभाव को अपने नुक्कड नाटक द्वारा प्रस्तुत किया.. विद्यालय के छात्र छात्राओं की गरिमामय उपस्थित में विधिक सारक्षरता एंव जागरूकता शिविर आयोजित कार्यक्रम किया गया ,,