कालापीपल(बबलू जायसवाल)कालापीपल नगर में लगातार चोरियां का ग्राफ बढ़ता जा रहा है।उसी के बीच कालापीपल पुलिस को बड़ी सफलता मिली और आज
पुलिस द्वारा मोटर सायकल चोरी का खुलासा कर आरोपी से 05 मोटर सायकल बरामद करने में मिली बडी सफलता कुल मशरूका कीमती 300000(तीन लाख)रू दिनांक 27/04/24 को फरियादी आदित्य पिता सुरेश अग्रवाल उम्र 35 साल निवासी राजीव चौक कालापीपल मंडी के द्वारा थाना कालापीपल पर रिपोर्ट लेख करवाई गई की कालापीपल मंडी में मेरे घर के सामने से मेरी स्कुटी टीव्हीएस अज्ञात बदमाश द्वारा चोरी कर ले गया है।जिसकी रिपोर्ट पर से थाना कालापीपल पर अपराध क्रमांक 187/2024धारा379 भादवि का पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया,जिसके तारतम्य में पुलिस अधीक्षक यशपालसिंह राजपूत द्वारा जिले में चोरी की घटना रोकने के संबध मे सभी थाना प्रभारियों को लगातार निर्देश दिये जा रहे है वं अभियान चलाया जा रहा हैं।जिसके पालन मे अति.पुलिस अधीक्षक टी.एस. बघेल जिला शाजापुर द्वारा एंव अनुविभागीय अधिकारी(पुलिस) पिंटू कुमार बघेल शुजालपुर के मार्गदर्शन मे कार्यवाही हेतु थाना प्रभारी कालापीपल मनोहर सिंह जगेत के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया।
गठित टीम ने अभियान के दौरान निरन्तर प्रयास कर थाना कालापीपल के अपराध 187/2024 धारा 379 भादवि में दिनांक 30.04.24 को आरोपी प्रीतिसिंह उर्फ भोला पिता नारायणसिंह पुर्विया उम्र 21 साल निवासी ताजपुर गौरी शुजालपुर सिटी से एक स्कुटी टीव्हीएस कीमति 50000 रू की जप्त की गई है।एवं अपराध कमांक 186/24 धारा 379 भादवि में एक मोटरसायकल सिडी डॉन कीमती 50000 रू बाद आरोपी से पुछताछ पर एक मोटर सायकल हिरोहोंडा सिडीडॉन एवं एक मोटर सायकल हिरो पेंशन प्रौ काले रंग की व एक मोटर सायकल हिरो होंडा पेशन निले रंग की की जप्त की गई,उक्त सराहनीय कार्य मे थाना प्रभारी थाना मनोहर सिंह जगेत व उपनिरीक्षक रवि भंडारी की पुरी पुलिस टीम की मुख्य भूमिका रही है।