भोपाल UPSC में चयनित पुलिस कर्मियों की बेटियों का डीजीपी सुधीर सक्सेना ने किया सम्मान, सतना जिले में पदस्थ कार्यवाहक SI विजय सिंह की पुत्री काजल सिंह और रायसेन जिले के थाना सांची में पदस्थ ASI राजू यादव की पुत्री दिव्या यादव को किया सम्मानित, इस मौके पर काजल और दिव्या के माता पिता भी थे मौजूद