रिपोर्टर हेमन्त सिंह
कटनी।कलेक्टर जिला कटनी श्री अवि प्रसाद के निर्देशानुसार माई नदी/ सिमरार नदी के पुनर्जीवन का कार्य जिला प्रशासन एवं नगर निगम के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 1 मई 2024 से प्रारंभ किया जाना है,माई नदी के पुनर्जीवन एवं कायाकल्प हेतु राजस्व नगर निगम खनिज पुलिस विभाग एवं जन सहयोग द्वारा जिला प्रशासन एवं नगर निगम के अधिकारियों कर्मचारियों की उपस्थिति में दिनांक 1 मई 2024 को अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस के उपलक्ष्य में प्रातः 8:00 बजे से माई नदी घाट में श्रमदान कर कार्य का आरंभ किया जाएगा। निगमायुक्त विनोद कुमार शुक्ल द्वारा पीके अहिरवार ,उपायुक्त को नोडल अधिकारी एवं संपूर्ण कार्यवाही हेतु प्रभारी केपी शर्मा,सुधीर मिश्रा प्र.कार्यपालन यंत्री को बनाया है। श्री शुक्ल द्वारा शहर के सभी नागरिकों से अपील की है कि इस पुण्य कार्य में सहयोग करने के इच्छुक नागरिक एवं स्वयंसेवी संगठन ,श्रमदान हेतु अधिक से अधिक संख्या में नियत समय पर माई नदी पुल के पास उपस्थित होकर इस पुनीत कार्य में सहभागी बने।