कालापीपल(बबलू जायसवाल)28 अप्रैल 2024/ लोकसभा निर्वाचन-2024 को दृष्टिगत रखते हुए अवैध शराब के विरूद्ध सतत अभियान चलाये जाने के तारतम्य में आज 28 अप्रैल को जिला कलेक्टर सुश्री ॠजु बाफना के निर्देशन में एवं जिला आबकारी अधिकारी शाजापुर श्रीमती निधि जैन के मार्गदर्शन में मदिरा के अवैध निर्माण, शसंग्रहण,परिवहन एवं विक्रय पर नियंत्रण के लिए वृत्त शाजापुर एवं शुजालपुर में विभिन्न स्थानों पर चेकिंग एवं रोड गश्त की गई।विभिन्न स्थानों पर तलाशी के दौरान 14 पाव देशी प्लैन मदिरा, 12 केन बियर,2 बीयर बॉटल, 12 लीटर हाथ भट्टी मदिरा व 800 कि.ग्रा.लाहन जप्त कर मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)(क), 36(A) के तहत 05 न्यायालयीन प्रकरण पंजीबद्ध किये गये।उक्त कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी अधिकारी अशोक कुमार खत्री,रमेश कुमार पंद्रे, आबकारी उप निरीक्षक मीनाक्षी बोरदिया,सुरेश पटेल,महेंद्र परमार,आबकारी आरक्षक लखन सिंह सिसोदिया, श्री दिनेश कौशिक,अमित शर्मा, राकेश जमरा का विशेष योगदान रहा।