उमरियापान:- वन परिक्षेत्र ढीमरखेड़ा के करौंदी बीट में तेंदुए के हमले से एक मादा सांभर की मौत हो गई। वन्य प्राणी को देख तेंदुए ने हमला किया था। रात को वन विभाग ने को इसकी जानकारी लगी तो उन्होंने कार्रवाई शुरू किया।जानकारी के मुताबिक करौंदी बीट में शनिवार रात को सांभर को तेंदुए ने खदेड़ा। जिससे कि सांभर घायल हो गया। कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई। वन्य प्राणी प्रेमी नमन चौरसिया ने इसकी जानकारी वन विभाग के अधिकारियों को दिया।रात को वन विभाग का अमला और सुरक्षा कर्मी मौके पर पहुँचे। वन्य प्राणी को सुरक्षित किया। वन परिक्षेत्र अधिकारी अजय कुमार मिश्रा ने बताया कि करीब दो वर्षीय मादा सांभर की मौत हुई। रविवार को कार्रवाई उपरांत पशु चिकित्सक ड़ॉ. रवि सोनी के द्वारा वन्य प्राणी का पोस्टमार्टम किया गया।विधिवत तरीके से वन्य प्राणी का दाह संस्कार किया गया। इस मौके पर वन और सुरक्षा कर्मियों की उपस्थिति रही।
रिपोर्टर राजेंद्र कुमार चौरसिया धीमरखेडा कटनी