रिपोर्टर हेमन्त सिंह
कटनी – मतदान कराने के बाद सामग्री वापसी करने के लिए कृषि उपज मंडी पहुॅचे मतदान कर्मियों से घूम-घूमकर मुखातिब हो रहे कलेक्टर श्री अवि प्रसाद ने मतदान कर्मियों से मतदान कराकर वापस आने तक की यात्रा के अनुभव जाना। सभी ने इस बार की व्यवस्थाओं को बेहतर बताया तो कलेक्टर ने कहा कि – हम आपसे उन विषयों को जानना चाहते हैं, जिसमें आपको असुविधा और कठिनाई हुई हो। जिसमें वाहन, मतदान केन्द्र में रहने, प्रसाधन, कूलर, पंखे, पेयजल, भोजन या अन्य किसी भी सुविधा मे कमी की वजह से मतदान दलों को कोई भी परेशानी का समना करना पड़ा हो।
*अच्छाईयों के साथ कमियॉं बताएं*
कलेक्टर श्री प्रसाद पूरे कृषि उपज मंडी मे शुक्रवार की देर रात तक घूम-घूमकर यहां – वहां बैठे मतदान कर्मियों के पास खुद जा- जाकर हर मतदान दल से उनके अनुभव पूछते रहे। कलेक्टर के मतदान कर्मियों के पास पहुचते ही शिष्टाचारवश उठकर खडे़ होने वाले मतदान कर्मियों को वे बड़ी ही सहजता और आत्मीयता से कहते थे कि – आप सब बैठे रहें, दिनभर मतदान कराकर आये है, थक गये है। मैं ही आपके पास आ रहा हूॅ । हर मिलने वाला मतदान केन्द्रों की व्यवस्थाओं की प्रशंसा कर रहा था। तभी कलेक्टर श्री प्रसाद ने यह कहकर सभी को आश्चर्यचकित कर दिया कि जो व्यवस्थाएं बढियां रहीं वो सब तो ठीक है, लेकिन मैं आप सब से व्यवस्थाओं में कमियां जानना चाहता हूॅ , ताकि इन अनुभवों का लाभ लेकर कमियों को दूर किया जा सके।
*बारात की तरह हुआ स्वागत*
कलेक्टर से भेंट में मतदान दलों के सदस्यों ने प्रशासन की व्यवस्थाओं को बेहतर बताया। विजयराघवगढ़ के ग्राम बरहटी के मतदान दल ने कहा कि- साहब मतदान केन्द्र मंे पहुंचने पर उनका स्वागत बी.एल.ओ, सचिव और जी.आर.एस द्वारा बारातियों की तरह किया गया। यहां उनका तिलक वंदन कर ,फूल मालांए पहनाई गई और पहुंचते ही नाश्ते में रसगुल्ला भी खिलाया गया। इस पर परिहास करते हुए कलेक्टर ने कहा कि – कहॉ गए थे, हम भी लगा लेते है अपनी डयूटी …….। ये वे लम्हे थेे जो मतदान कर्मी बेहतर व्यवस्थाओं के अपने अनुभवों को बड़ी आत्मीयता से अपने कलेक्टर के साथ साझा कर रहे थे।
*कलेक्टर के साथ सेल्फी और फोटो*
तीनों विधानसभा क्षेत्रों के पंडाल मे कलेक्टर श्री प्रसाद के पहुंचते ही मतदान कर्मियों में मतदान कराने के लम्हों को यादगार बनाने की मंशा के साथ जब कलेक्टर के साथ सेल्फी लेने और फोटो खिचवाने की इच्छा व्यक्त की तो कलेक्टर ने इसके लिए सहज स्वीकृति देते हुए किसी को भी मायूस नहीं किया। उन्होंने बड़ी ही सहजता और आत्मीयता से हर मतदान कर्मी को सेल्फी लेने और फोटो खिंचवाने का मौका दिया। कई मतदान कर्मी कलेक्टर की सादगी और आत्मीय बातचीत के लहजे से इतने सहज हो गए कि कईयों ने तो चुनाव से इतर अपनी कई निजी और विभागीय समस्याओं के निराकरण कराने का आग्रह किया। कलेक्टर ने भी किसी को निराश नहीं किया। समस्या बताने वाले हर मतदान कर्मी का नाम और नंबर नोट किया गया।
*पेयजल काउंटर में कलेक्टर*
कलेक्टर की सादगी और सहजता देखकर सभी मतदान कर्मी हतप्रभ और आश्चर्यचकित थे तभी अचानक कलेक्टर पेयजल के काउंटर में पहुंचते है और पूछते है कि काउंटर में गुड़ है ना…….., ठंडे पानी के साथ सभी को गुड़ भी खाने को अवश्य दें।
*सभी सुरक्षित जायेंगे घर*
पंडाल में भ्रमण के दौरान कई महिला कर्मियों ने कलेक्टर श्री प्रसाद से घर जाने के लिए वाहन की व्यवस्था नहीं होने की जब जानकारी दी तो कलेक्टर ने कहा कि- आप सब मेरे लिए परिवार के सदस्य की तरह हैं, किसी को भी चिंता करने की जरूरत नहीं है, सभी को सुरक्षित घर पहुचाने के लिए पर्याप्त वाहनों की व्यवस्था है।