कटनी (26 अप्रैल) – कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अवि प्रसाद ने फिजाओं मे घुली ठंडक से खुशनुमा हुए मौसम में मतदाताओं को घर से बाहर निकलकर मतदान केन्द्रों में पहुंचकर अधिक से अधिक मतदान करने का रिकार्ड बनानें की अपील की है। कलेक्टर श्री प्रसाद ने मतदाताओं से कहा है बदले मौसम की वजह से वातावरण में आई नमी के कारण खुशनुमा हुए माहौल का लाभ लेकर मतदाता मतदान केन्द्रों मंे पहुंचे और मतदान कर लोकतंत्र के महापर्व मे सहभागिता का नया रिकार्ड बनायें।
कलेक्टर श्री प्रसाद ने कहा कि बदले मौसम में आए बदलाव की वजह से खुशनुमा हुए वातावरण मे खुद भी मतदान केन्द्रों में पहुंचे और अपने परिजनों एवं दोस्तों को भी लेकर आएं। मतदान में अभी भी 2 घंटे बाकी है। अर्थात शाम 6 बजे तक मतदान केन्द्र पर पहुंचकर मतदान किया जा सकता है। इसलिए मतदान केन्द्रों तक पहुंचे और लोकतंत्र के लिए मतदान कर अपने नागरिक कर्तव्यों का निवर्हन करें।