रिपोर्टर : हेमंत सिंह
कटनी: 95 वर्षीय वृद्ध शीला देवी खरे पैदल चल कर केंद्र पर पहुंच कर मतदान किया,कटनी में बढ़ चढ़कर मतदान करने वृद्ध पहुंच रहे हैं शहर के कनकने स्कूल में बूथ क्रमांक 97 में 95 वर्ष की शीला देवी खरे ने पैदल चल कर केंद्र पर
पहुंचकर मतदान किया एवं लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित करती हुई दिखाई पड़ रही है लोगों से अपील की है कि बढ़ चढ़कर मतदान करने अवश्य पहुंचे। श्रीमती शीला देवी खरे पत्रकार योगेश खरे की मां एवम एडवोकेट यश खरे की दादी है जोकि 1929 का जन्म है।