कालापीपल(बबलू जायसवाल)नगर परिषद पानखेड़ी में स्वच्छता अभियान चलाकर नागरिकों को जागरूक करने वाले जिम्मेदार ही लापरवाह हो रहे है।ऐसे में नगर के विभिन्न वार्डों में स्वच्छता अभियान नंजर नहीं आ रहा है।
नगर के कई वार्डों में नियमित साफ-सफाई नहीं होने से गंदगी का अंबार है।नगर की सब बात तो आप छोड़ दो लेकिन नगर की नाक कहे जाने वाले चौराहा पंचमुखी चौराहे पर दिनभर गंदगी पसारी रहती है।और जहां लोगों का आना-जाना रहता है विधायक कार्यलाय के बाजू में गंदगी का अंबार पड़ा हुआ है।और वार्ड क्रमांक 14 गुरुद्वारे के पीछे वाली लाइन पिछले कई माह से नालियों की सफाई नहीं हुई,जिससे नालियां चौक हो गई हैं। स्थानीय नागरिक परेशान हैं।लोगों ने बताया है कि कई दिनों से नालियों की साफ-सफाई नहीं हुई है।कचरे का ढेर लगा है।नगर परिषद सफाई कर्मचारियों से प्रतिदिन सफाई तो करवाते हैं लेकिन वह सिर्फ मेन रोडो की नालियां साफ करवा और झाड़ू लगाकर अपने कामों से इतिश्री कर लेते हैं।शायद उनका मानना है कि सिर्फ मेन रोड पर ही लोग रहते हैं बाकी जगहों पर नहीं..!
।_____नगर की अधिकतर नालियां चौक______।
नगर के कई वार्डों में गंदगी का अंबार लगा हुआ है। अधिकारी को जब भी किसी चीज की सूचना दी जाती है तो उनका कहना था मैं दिखाता हूं लेकिन कभी भी उसे समस्या का हल नहीं हो पता,मजबूरन वास सोशल मीडिया का सहारा लेकर गंदगी के फोटो फेसबुक व्हाट्सएप पर डालना पड़ता है।उसके बाद कहीं जाकर सफाई करवा दी जाती है,लेकिन उसके बाद फिर स्थिति जस-की-तस बनी रहती है।क्योंकि नगर के पार्षद पब्लिक से वोट लेकर पार्षद तो बन गए लेकिन उनकी समस्या हल करने के लिए उनके पास समय नहीं होता है।वह तो नेताओ के आगे पीछे घूमते रहते हैं उनको पब्लिक की समस्या से कोई मतलब,स्थानीय नागरिकों ने नालियों की सफाई की मांग की है।पिछले कार्यकाल व वर्तमान में लाखों रुपए के डस्टबिन परिषद द्वारा खरीदे गए लेकिन कर्मचारी और अधिकारी की बड़ी लापरवाही से कई दिनों से टूटे पड़े डस्टबिन भी धूल खा रहे…!