रिपोर्टर हेमन्त सिंह
कटनी।लोकसभा निर्वाचन में मतदान प्रतिशत बढ़ाने और शत-प्रतिशत मतदान का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए जिला कलेक्टर एवं निर्वाचन अधिकारी अवि प्रसाद के निर्देशानुसार मतदाता जागरूकता अभियान स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत कटनी नगर निगम द्वारा आज 22 अप्रैल 2024 को शाम 7 बजे से कैंडल मार्च का आयोजन किया गया।नगर निगम के अधिकारियो कर्मचारियों द्वारा कैंडल मार्च निकालकर आमजनों को आगामी लोकसभा चुनाव में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने और अधिक से अधिक मतदान करने का संदेश दिया।इस दौरान निगम आयुक्त विनोद कुमार शुक्ला ने हरी झंडी दिखाकर कैंडल मार्च को रवाना किया। यह कैंडल मार्च नगर निगम कटनी कार्यालय से प्रारंभ होकर पुलिस थाना कटनी ,गांधी द्वार, जवाहर चौक रूई बाजार, मेंन मार्केट कपड़ा बाजार,सुभाष चौक,मोहन टॉकीज होते हुए महारानी लक्ष्मीबाई चौक कचहरी चौक पर “हम कटनी है, वोट करेगे” स्लोगन पर कैंडल रखते हुए, निगमायुक्त द्वारा मतदाता शपथ दिलाए जाने के उपरांत कार्यक्रम का समापन किया गया। इस दौरान उपायुक्त पी.के.अहिरवार, कार्यपालन यंत्री केपी शर्मा, सुधीर मिश्रा, राजस्व अधिकारी एवं निर्वाचन प्रभारी जागेश्वर प्रसाद पाठक, शासकीय कन्या महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर चित्रा प्रभात ,पूजा द्विवेदी जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग, वनश्री कुर्वेती महिला सशक्तिकरण अधिकारी, प्रोफेसर माधुरी गर्ग, थाना प्रभारी कोतवाली आशीष शर्मा, साधुराम उच्चतर माध्यमिक शाला प्राचार्य सुमन लता सोलंकी,प्र. स्वास्थ्य अधिकारी संजय सोनी, प्र.फायर नियंत्रण अधिकारी अरविंद प्यासी, प्र.सहायक यंत्री आदेश जैन ,सुनील सिंह ,अनिल जायसवाल, उपयंत्री अश्वनी पांडे ,मृदुल श्रीवास्तव ,मोना करेरा ,जेपी सिंह बघेल ,पवन श्रीवास्तव ,शैलेंद्र प्यासी एवं अन्य अधिकारी कर्मचारियों की उपस्थित रही।