रिपोर्ट चंद्रिका यादव चंदौली
बाल हनुमान के जन्मोत्सव की पूर्व दिवस पर निकली प्रभातफेरी
**नगर विधायक पूरे समय तक पालकी यात्रा के साथ रहे
पीडीडीयू नगर(चंदौली), नगर के सुप्रसिद्ध उत्सवों में शामिल दो दिवसीय हनुमान जन्मोत्सव का आज बाल हनुमान पालकी प्रभातफेरी के साथ भव्य शुभारंभ हो गया जिसमें नईसटटी स्थित हनुमान मंदिर से बालहनुमान की पालकी यात्रा निकली, इसके पूर्व जागरण मंडल ग्रुप के सदस्यों ने स्टेशन परिसर स्थित हनुमान मंदिर से भजनकीर्तन करते हुए नईसटटी के हनुमान मंदिर पहुंचकर प्रभातफेरी में शामिल हो गए।
यह यात्रा जी टी रोड से चलते हुए कैलाशपुरी मोड़ से शिवमंदिर,रविनगर, पटेलनगर पहुंचकर अतुल चौबे के आवास पर बाल हनुमान की आरती हुई, पुनः यात्रा न्यूमहाल लॉट न०2होते हुए शाहकुटी चौराहे से गल्लामंडी की ओर मुड़ी जो
दुर्गामंदिर होते हुए वापस जी टी रोड पर आई नगर देवी प्राचीन मां काली मन्दिर पर अपनी उपस्थिति लगाते हुए सपा कार्यालय से मुड़कर रेलवे के गेट न०२ से हनुमान मंदिर होते हुए गेट न०१ से बाहर होकर परमार कटरा के पास परिवर्तन सेवा संस्थान द्वारा पालकी में विराजमान हनुमान जी की आरती की गई तत्पश्चात वापस हनुमान मंदिर पहुंचकर प्रभातफेरी को विराम दिया गया।
पालकी यात्रा में सबसे पहले मातृशक्ति अपने हाथों में ध्वजा लिए हुए चल रही थी, इसके बाद जागरण मंडल के आनन्द गुप्ता, छांगुर जयसवाल,जयप्रकाश,अजय पांडे, कमलेश तिवारी अपने भजनों से शामिल लोगों का मनोबल बड़ा रहे थे। इनके साथ सुर के साथ ताल मिलाने वालों में की बोर्ड पर अंकित, नाल पर सरदार विक्की थे।
प्रभात फेरी के पूरे रास्ते में जगह जगह जलपान की व्यवस्था की गई थी।
प्रभात फेरी में शामिल गणमान्य लोगों में विधायक रमेश जयसवाल,जगदीश दादा, शिवगोपाल, आलोक वरुण, कृष्ण कांत, राजीव कुमार, संजीव,अनिल,विजय कुमार, आशीष,आलोक,दीनदयाल, अशोक,विकास,प्रभुनाथ,शंभूनाथ, संजय कनौजिया, संजय अग्रवाल इत्यादि लोग शामिल रहे।