कटनी।लोकसभा निर्वाचन 2024 को मद्देनजर रखते हुए निगमायुक्त विनोद कुमार शुक्ल ने आज 21 अप्रैल को सभी अधिकारी कर्मचारियों के साथ महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक ली। बैठक के दौरान नगर निगम सीमांतर्गत सभी जोन के नोडल से उनके क्षेत्र में आने वाले मतदान केंद्र में की गई सारी व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई। बैठक के दौरान सभी जोन प्रभारियों के द्वारा अपने मतदान केन्द्रों में की गई व्यवस्थाओं की जानकारी देते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत की। श्री शुक्ल द्वारा कहा गया कि सभी अधिकारी कर्मचारी यह सुनिश्चित कर लें कि प्रत्येक मतदान केन्द्रों में सभी प्रकार की बुनियादी व्यवस्थाएं पूर्ण हो चुकी है अथवा नहीं, लोकसभा निर्वाचन हेतु अब समय बहुत ही कम शेष है। आगामी 25 अप्रैल के पहले एक बार पुनः सभी अपने मतदान केंद्र का निरीक्षण कर अपनी की गई व्यवस्थाओं को सुनिश्चित कर ले। साथ ही यह विशेष ध्यान रखें कि मतदान केन्द्रों में पर्याप्त पेयजल, साफ -सफाई, प्रकाश की व्यवस्था, कूलर एवं पंखे, समय पर मतदान दलों हेतु भोजन वितरण, कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए, किसी भी प्रकार की लापरवाही होने की स्थिति में संबंधित अधिकारी कर्मचारियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी। अतः सभी अपने- अपने कर्तव्य का निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ निर्वहन करेंगे तथा निर्विघ्न, शांतिपूर्ण निर्वाचन करवाएंगे
बैठक के दौरान उपायुक्त नोडल अधिकारी पीके अहिरवार, कार्यपालन यंत्री केपी शर्मा, सुधीर मिश्रा राजस्व अधिकारी निर्वाचन प्रभारी जागेश्वर प्रसाद पाठक, प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी संजय सोनी, सहायक यंत्री आदेश जैन, सुनील सिंह अनिल जायसवाल, प्र.फायर नियंत्रण अधिकारी अरविंद कुमार प्यासी, उपयंत्री अश्वनी पांडे ,जेपी सिंह बघेल, पवन श्रीवास्तव, शैलेंद्र प्यासी, मृदुल श्रीवास्तव, मोना करेरा एवं अधिकारी कर्मचारियों की उपस्थिति रही ।