तेज रफ्तार ओमनी की चपेट में आने से बृद्ध की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस में शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
जानकारी के अनुसार थाना इंदरगढ़ के रत्नापुर गांव निवासी रामनाथ जो कि बाजार में मछली बेचकर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। शुक्रवार को वह तिर्वा-इंदरगढ़ मार्ग पर स्थित कनौली गांव में सड़क के किनारे बने फुटपाथ पर मछली बेच रहा था। उसी समय तेज रफ्तार अनियंत्रित ओमनी कार ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर लगने से रामनाथ की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं घटना को देख कार चालक अपना नियंत्रण खो बैठा और अनियंत्रित हुई ओमनी पास में खड़े खंभे से टकराकर पलट गई। मौके पर ग्रामीणों को भीड़ जमा हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ओमनी को कब्जे मे लेकर कोतवाली ले आई। वहीं रामनाथ की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने ओमनी चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी ।
फोटो परिचय- खम्बे से टकराकर सड़क पर पलटी ओमनी कार