जब अंगूर की बेटी सिर चढ़कर बोली तो कलयुग बेटे ने अपने पिता की ईंटों से कुचलकर हत्या कर दी । पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी ।
मामला कोतवाली क्षेत्र के बंशीपुरवा गांव का है। गांव के रहने वाले जसवंत सिंह का बेटा सोनू उर्फ दयाराम जो कि नशे का आदी था। शराब के नशे में आए दिन सोनू परिवार के साथ लड़ाई झगड़ा करता रहता है ।
उसकी नशेबाजी से पूरा परिवार परेशान रहता था । गुरुवार को सोनू शराब पी रहा था। जब पिता जसवंत को पता चला तो वह मौके पर पहुंचा और सोनू को शराब पीने से मना किया । बस यही बात सोनू को नागवार गुजरी और वह पिता से उलझ गया । पिता पुत्र जब दोनों घर पहुंचे तो सोनू फिर पिता से लड़ने झगड़ने लगा। मामला इतना बढ़ गया कि सोनू पिता पर हाथापाई कर बैठा और और हमलावर सोनू ने अपने पिता पर ईट से प्रहार कर उसे गम्भीर रूप से घायल कर दिया। पिता को पिटता देख बचाव करने आया उसका भाई मोहित भी सोनू के हमले से घायल हो गया । चीख पुकार सुनकर गांव के अन्य लोग मौके पर पहुंचे और जिंदगी के लिए मौत से लड़ रहे जसवंत को आनन फ़ानन मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे । जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया । घायल मोहित का उपचार किया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है । आरोपी की जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी।