VIDEO रिपोर्टर : हेमंत सिंह
कटनी: आबकारी विभाग कार्यवाही में शहरी क्षेत्रों देती है छूट, दुकान की शटर गिरने के बाद शराब के बढ़ते है, आबकारी विभाग नदारत, जानकारी के अनुसार हम आपको बता दे कटनी के घंटा घर के शराब दुकान की शटर नीचे गिरने के बाद दुकान संचालक कर्मियो द्वारा डबल रेट में बेची जाती है शराब , शराब ठेकेदारों पर आबकारी विभाग का शुरू से पूरा संरक्षण रहा , समाचार पत्रों के माध्यम से शराब ठेकेदारों की गलतियां मीडिया छाप तो देता है लेकिन आबकारी विभाग शराब ठेकेदारों की गलतियों को नजरंदाज कर दूत बनकर सामने खड़ा हो जाता है , इस वजह से आज तक शराब ठेकेदारों चाहे जितनी गलतियां करले उन पर आबकारी विभाग कार्यवाही करने में शुरू
से सोचता है और शराब ठेकेदारों के द्वारा शटर गिरने के बाद वह अधिक दामों में शराब की बिक्री करे या फिर स्टेशन ओपन शटर में दुकान के सामने खड़े करवाकर शराब पिलवाई जाए, चाहे दुकान के सामने खड़े होकर शराब पीने वालों से राहगीरों को अगर कोई परेशानी भी हो रही है उससे आबकारी विभाग को कोई फर्क नही पड़ता , आबकारी विभाग शराब ठेकेदारों के लिए हमेशा से ही दूत बनकर उनकी सारी गलतियां को माफ करते आया है , इस लिए उनपर आबकारी विभाग आज तक कोई कार्यवाही नहीं सका।