चैत्र नवरातत्रि के पावन पर्व पर ग्राम सुनवानी कलां का वातावरण वरण भक्तिमय रहा नवरात्रि के पावन पर्व पर माता कि मड़िया मे जगह जगह जवारे रखे गए थे और पंडों ने नौ दिन का उपवास रखकर जवारों और माता रानी कि सेवा पूजा कि चैत्र नवरात्रि के प्रथम दिवस से हि माता रानी के दरबार मे भक्तों का तांता लगा रहा जिससे पूरे गांव का वातावण भक्तिमय रहा चैत्रनवरात्रि के पावन दिनो मे माता के दिवालों मे नौ दिन तक जगह जगह भगतें व भजन कीर्तन चलते रहे और नवमी को विधिविधान से पूजा पाठ करने के बाद गाजे बाजे और ढ़ोंल नगाड़ों के साथ पूरे गांव मे होते हुए जवारे निकाले गए इस दौरान भक्तों ने भगतों के साथ भाव खेले व अलग अलग करतब दिखाए जिसमे भारी संख्या मे गांव कि महिलाए व पुरूष शामिल रहे सुरक्षा कि द्रस्टी से पुलिस बल भी मौजूद रहा
रिपोर्टर संतोष चौबे