कटनी (17 अप्रैल) – बड़वारा तहसील के अंतर्गत प्राथमिक कृषि साख समिति अमाडी केन्द्र क्रमांक 1 मझगवां के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री अवि प्रसाद को उपार्जन केन्द्र मे मिली कमियों के लिए सहायक आयुक्त सहकारिता, खरीदी केन्द्र प्रभारी, हल्का पटवारी और ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। इन सभी को तीन दिवस के भीतर जवाब देने के निर्देश दिए गए है।
सहायक आयुक्त को नोटिस
कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा सहायक आयुक्त सहकारिता राज यशवर्धन कुरील को जारी नोटिस मे कहा गया है कि उपार्जन केंद्र पर भौतिक संसाधन छन्ना, पंखा, क्लीनिंग मशीन, ग्रेडिंग मशीन और तिरपाल आदि की व्यवस्था करानें तथा उपार्जन केन्द्रों पर संसाधनों की उपलब्धता के संबंध में प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए थे। लेकिन 12 अप्रैल को गेहूं उपार्जन केन्द्र प्राथमिक कृषि साख समिति अमाडी के निरीक्षण के दौरान उपार्जन केंद्र में पंखा, छन्ना, ग्रेडर आदि की व्यवस्था नहीं पाई गई। जबकि जिला उपार्जन समिति की बैठक मे श्री कुरील द्वारा उपार्जन केन्द्रों मे आवश्यक व्यवस्थांए होने की जानकारी दी गई थी। इससे स्पष्ट होता है कि सहायक आयुक्त द्वारा जिला उपार्जन समिति के समक्ष मिथ्या जानकारी दी गई।
जो अनुशासनहीनता का द्योतक है और सिविल सेवा आचरण नियमों के विपरीत है। इस संबंध में सहायक आयुक्त कुरील से तीन दिवस मे स्पष्टीकरण का जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश कलेक्टर श्री प्रसाद ने दिए है। अन्यथा की स्थिति में यह माना जायेगा कि अधिरोपित आरोप के बारे में आपको कुछ नहीं कहना और एक पक्षीय कार्यवाही प्रस्तावित की जायेगी।
प्राथमिक कृषि साख कांटी अमाडी केन्द्र क्रमांक 1 की खरीदी केन्द्र प्रभारी अनमोल दुबे, हल्का पटवारी एवं नोडल अधिकारी गेंहूॅ उपार्जन केन्द्र कांटी अमाडी भूपेन्द्र सिंह और ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी एवं नोडल अधिकारी गेंहूॅ उपार्जन केन्द्र नितिन गौड़ को कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा जारी कारण बताओ नोटिस मे केन्द्र में भौतिक संसाधन की व्यवस्था नहीं पाये जाने और निरीक्षण के दौरान हल्का पटवारी और ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी श्री गौड की अनुपस्थिति का उल्लेख करते हुए कहा गया है। रबी विपणन मौसम 2024 – 25 मे समर्थन मूल्य पर गेहूॅ उपार्जन नीति की कंडिका का पालन आपके द्वारा नहीं किया गया है। और न ही वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन किया गया है जो अनुशासन हीनता की श्रेणी मे आता है। इन तीनों से भी तीन दिन के भीतर जवाब प्रस्तुत किया गया है।
तहसीलदार को निर्देश
कलेक्टर श्री प्रसाद ने बड़वारा तहसीलदार संदीप सिंह को निर्देशित किया है कि निरीक्षण के दौरान कांटी अमाडी उपार्जन केन्द्र में पंखा, छन्ना, ग्रेडर आदि की व्यवस्था निरीक्षण के दौरान नहीं पाई गई। नोडल अधिकारी भी अनुपस्थित पाए गए। उपार्जन केन्द्र सुव्यवस्थित ढंग से संचालित नही ंपाया गया। इससे स्पष्ट होता है कि आपके द्वारा उपार्जन केंद्रों के निरीक्षण में रूचि नहीं ली जा रही है और वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना की गई। कलेक्टर ने तहसीलदार को ताकीद किया है कि सभी उपार्जन केन्द्रों की सतत निगरानी करें और आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता एवं नोडल अधिकारियों की उपस्थिति सुनिश्चित करें।