सतना लोकसभा निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय व्यंकट क्रमांक-1 सतना में स्ट्रांग रुम स्थापित किया गया है। स्ट्रांग रुम की सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरे स्थापित किये गये हैं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा ने सीसीटीवी की निगरानी के लिये नियुक्त कर्मचारियों की ड्यूटी आदेश में संशोधन करते हुये पूर्व में नियुक्त कर्मचारियों के स्थान पर दूसरे कर्मचारियों को नियुक्त किया है। इनमें
प्रातः 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक की पाली में तकनीकी सहायक ग्रामोदय विश्वविद्यालय अशोक कुमार चतुर्वेदी, दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक की पाली में जिला समन्वयक लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग विनय शंकर मिश्रा तथा रात्रि 10 बजे से प्रातः 6 बजे तक की पाली में जिला समन्वयक लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग पुष्पेंद्र कुमार निगम की तैनाती की गई है। यह कर्मचारी अपनी उपस्थिति तत्काल देते हुये शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय व्यंकट क्रमांक-1 सतना के प्राचार्य कक्ष के बगल में स्थापित कंट्रोल रुम कक्ष में 16 अप्रैल से ही उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे।