बुजुर्ग महिला अपनी बहुओं से पैर पकड़कर, हाथ जोड़कर रहम की भीख मांगती रही, लेकिन क्रूर निर्दयी बहुओं को उस पर दया नहीं आई। बेटे भी अपनी पत्नियों को लेकर इतने वहशी हो गए कि मां को डंडों और पत्थरों से पीटते रहे.
बेचारी महिला किसी तरह उनके चंगुल से भाग निकली तो गांव वालों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसने तड़प-तड़प कर दम तोड़ दिया. इस घटना का वीडियो अब वायरल हो रहा है, जिसे देखकर किसी का भी दिल टूट जाएगा. पुलिस ने वीडियो के आधार पर कार्रवाई करते हुए मृतक की 2 बहुओं, बेटे, बहू के पिता और भाइयों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है.
#murdernews सास रहम की भीख मांगती रही, बहुओं को दया नहीं आई; लाठी-पत्थरों से पीट-पीटकर मार दी, #VideoViral pic.twitter.com/4Q0ZvNsABl
— Khushbu Goyal (@kgoyal466) April 15, 2024
#murdernews सास रहम की भीख मांगती रही, बहुओं को दया नहीं आई; लाठी-पत्थरों से पीट-पीटकर मार दी, #VideoViral pic.twitter.com/4Q0ZvNsABl
— Khushbu Goyal (@kgoyal466) April 15, 2024
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मामला मध्य प्रदेश के ग्वालियर के इंटर थाना क्षेत्र के पिपरीपुरा गांव का है। घरेलू हिंसा और दहेज विवाद के चलते घटना को अंजाम दिया गया। मृतक की पहचान मुन्नी देवी के रूप में हुई. हालांकि ममला बुजुर्ग हैं और 7 अप्रैल को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई, लेकिन घटना का वीडियो अब सामने आया है. इस वीडियो के आधार पर पुलिस ने 6 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है और 3 लोगों को गिरफ्तार भी किया है. आरोपियों में मृतक की बड़ी बहू सावित्री, छोटी बहू चंदा, बड़ा बेटा धर्मेंद्र, छोटी बहू के पिता और दोनों भाई शामिल हैं। पुलिस बाकी आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है.