सतना /कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा ने लोकसभा निर्वाचन 2024 के संबंध में आयोजित मतदान दलों के प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने पर ईवीएम मास्टर ट्रेनर तुलसीराम कोरी (उपयंत्री जनपद नागौद) को कारण बताओ नोटिस जारी की है। जारी नोटिस में बताया गया है कि ईवीएम मास्टर ट्रेनर श्री कोरी की ड्यूटी विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 65 मैहर में मतदान दलों को ईवीएम संबंधी प्रशिक्षण देने के लिये लगाई गई थी। लेकिन श्री कोरी बिना किसी पूर्व सूचना के प्रशिक्षण ड्यूटी से अनुपस्थित रहे। जिससे निर्वाचन संबंधी प्रशिक्षण कार्य बाधित हुआ है। इस पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने ईवीएम मास्टर ट्रेनर तुलसीराम कोरी को नोटिस जारी करते हुये दो दिवस में समाधानकारक जवाब के साथ समक्ष में उपस्थित होने के लिये कहा है। जारी नोटिस में श्री कोरी के इस लापरवाही और अनुशासनहीनता के कृत्य पर दंडात्मक कार्यवाही की चेतावनी भी दी गई है।
#ChunavKaParv
#DeshKaGarv
#JansamparkMP
Chief Electoral Officer Madhya Pradesh
Election Commission of India