कटनी – शासकीय राशि के औचित्यहीन व्यय के लिए विजयराघवगढ़ विकासखंड के बरेहटा शासकीय माध्यमिक शाला के प्रधानाध्यापक भूपत सिंह के विरूद्ध विभागीय जांच संस्थित होगी। कलेक्टर अवि प्रसाद ने यह निर्देश शुक्रवार को बरेहटा माध्यमिक शाला के मतदान केन्द्र क्रमांक 137 के व्यवस्थाओं का निरीक्षण के दौरान दिये।
यहां पहुंचकर कलेक्टर श्री प्रसाद ने जब शौचालय को देखने की मंशा व्यक्त की तो यह देखकर काफी नाराजगी व्यक्त की, कि जब पहले से ही स्कूल मे अच्छा शौचालय बना हुआ है, तब नया शौचालय क्यों बनवाया जा रहा है। कलेक्टर ने मौके पर मौजूद प्रधानाध्यापक भूपत सिंह से जब पूछा कि शौचालय होने के बाद भी एक और शौचालय क्यों बनवा रहे हैं तो वे कोई जवाब नहीं दे सके। कलेक्टर श्री प्रसाद ने कहा कि पहले से स्कूल में शौचालय होने से इस राशि का उपयोग बाउन्ड्रीवाल निर्माण सहित अन्य कार्यो में किया जा सकता था। जिससे इस राशि का सदुपयोग होता
*2.80 लाख रूपये की लागत से बन रहा है शौचालय*
बरेहटा स्कूल में निर्माणाधीन शौचालय की लागत 2.80 लाख रूपये है। यहां पहले से शौचालय होने के बाद भी नये सिरे से शौचालय का निर्माण शाला प्रबंधन समिति द्वारा कराया जा रहा है।
*प्रधानाध्यापक का पुत्र कर रहा सामग्री सप्लाई*
बरेहटा स्कूल के प्रधानाध्यापक भूपत सिंह द्वारा बनवाये जा रहे नवीन शौचालय में रेत, ईट, आदि अन्य कार्य की आपूर्ति का काम उनके पुत्र घनश्याम सिंह बहेलिया द्वारा किया जाना पाया गया।
*होगी जांच*
कलेक्टर श्री प्रसाद ने प्रधानाध्यापक द्वारा स्कूल में पहले से ही शौचालय मौजूद होने के बाद भी शासकीय राशि के दुरूपयोग के मामले की जांच कराने के निर्देश दिए है।
#DeshKaParv
#ivote4sure
#Election2024
#GeneralElections2024