कलेक्टर अवि प्रसाद मतदान केन्द्र भदौरा नंबर एक का निरीक्षण करने के बाद रास्ते के गांव अमाड़ी में अकस्मात अपना वाहन रूकवाकर खेतों मे जा पहुंचे। यहां उन्होने गेंहूॅ की कटाई कर रहे किसानों से चर्चा की।
कलेक्टर श्री प्रसाद ने गेंहूॅ की कटाई कर रहे किसान प्रहलाद पटेल से पूछा कि कैसी है गेंहूॅ की फसल। इस पर प्रहलाद पटेल ने कहा कि फसल तो ठीक है, पानी पड़ने से गेहूॅ के दाने जरूर कुछ पतले हो गये है। प्रहलाद ने बताया कि वे छोटे किसान है यहॉ उन्होंने करीब एक एकड़ में गेंहूॅ की खेती की है।
कलेक्टर ने पूछा कि गेंहूॅ की गहाई के बाद इसे कहा कहां ले जाओगे, तो प्रहलाद ने कहा कि सोसायटी में ही अच्छी कीमत मिलती है। वहीं ले जाकर इसे बेचेंगे। कलेक्टर ने प्रहलाद से पूछा कि कोई और किसी प्रकार की समस्या तो नहीं । इस पर प्रहलाद ने कहा मुझे कोई किसी प्रकार की दिक्कत नहीं है। कलेक्टर न प्रहलाद से परिजनों के साथ मतदान जरूर करने का वादा लिया। प्रहलाद ने कलेक्टर को भरोसा दिलाया कि वे अवश्य मतदान करेंगे।