छिन्दवाड़ा :- जिला गौ रक्षा प्रमुख देशराज सूर्यवंशी ने बताया कि आज बजरंग दल के जिला सहसंयोजित नीतेश पटेल के जन्मदिन के अवसर पर गौ शाला में गौ माता को पोषण आहार देकर गौ सेवा की एवं यह संदेह दिया कि हम सभी अपने जन्मदिन पर होटलों में पार्टी देकर केक काटकर मानते हैं लेकिन हमे व्यर्थ खर्च न करते हुए गायों के लिए आहार देकर मानवता का परिचय देना चाहिए।
बजरंग दल ने अक्सर समाज में सेवा का काम किया है। वे अक्सर नशा मुक्ति, शिक्षा, स्वच्छता, और सामाजिक सचेतनता के कार्यों में योगदान देते हैं। उनकी संगठनशील कार्यप्रणाली ने कई बार समाज के लिए जीवनदायक परिणाम उत्पन्न किए हैं।
इस अवसर पर
प्रांत मंत्री अजय बंदेवार , जिला सहसंयोजक नीतेश पटेल , जिला गौ रक्षा प्रमुख देशराज सूर्यवंशी, नगर संयोजक रविराज भारद्वाज , आर के मरकाम पूर्व जनपद सदस्य , अमर पटेल उपसरपंच गांगीवाड़ा, राजू राय , अंकित बंदेवार, राजेश डेहरिया, प्रवीण पटेल, सुनील सूर्यवंशी, सौम्य पटेल , रजत पटेल, सौरभ बंदेवार, रवि डेहरिया, युवराज राजपूत मुख्य रूप से उपस्थित रहे!
*संवाददाता शुभम सहारे छिंदवाड़ा*